Home » कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर रिलीज, जानें कैसी है लोगों की प्रतिक्रिया

कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ का टीजर रिलीज, जानें कैसी है लोगों की प्रतिक्रिया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क, मुंबई : कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म “तेजस” (Tejas) का टीजर गांधी जयंती पर रिलीज दिया गया है। इस टीजर में कंगना (Kangana Ranaut) वायुसेना की पायलट की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। टीजर की शुरुआत कंगना के एक शानदार सीक्वेंस से होती है। उनका एयरफोर्स की पायलट का रोल में बेहद आकर्षक लग रहा है। गांधी जयंती पर कंगना रनौत और निर्माताओं आरएसवीपी मूवीज ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का दमदार टीजर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म मेकर्स में मूवी की नई रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी।

 

 तेजस में क्या है खास

 

‘तेजस’ फिल्म के टीजर ने कंगना रनौत के नए लुक में नजर आ रही हैं। फिल्म के डायलॉग्स दर्शकों के दिलों को छू रहे हैं। इस टीजर में आपको वे भावनाएं नजर आयेगी, जो एक वायुसेना के योद्धा के रूप में एक सैनिक में दिखाई देता है, देश के प्रति गहरा प्यार और समर्पण। कंगना रनौत ने फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे प्रमोट करने की शुरुआत कर दी है। इससे दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गयी है।

 

 ‘भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं’ 

 

फिल्म को लेकर अभी से ही लोगों में काफी क्रेज देखा जा रहा है। इसके साथ ही फिल्म मेकर्स भी इसको लेकर बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। फिल्म की मेन एक्ट्रेस कंगना रनौत ने ‘तेजस’ का टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘अपने राष्ट्र के प्यार के लिए उड़ान भरने को मैं पूरू तरह से तैयार हूं! भारत को छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।‘ इस पोस्ट के साथ ही फिल्म ‘तेजस’ के रिलीज डेट की जानकारी भी शेयर की गई है।

 

 सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा टीजर

 

यह टीजर खास तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी रिलीज गांधी-शास्त्री जयंती के मौके पर हुई है। यह फिल्म भी देश प्रेम पर आधारित है। जिसकी वजह से आज के दिन लोग इस टीजर को खूब शेयर भी कर रहे हैं। निर्माता और एक्ट्रेस ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ का टीजर जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया, वैसे ही टीजर कुछ मिनटों में वायरल हो गया।

 

 8 अक्टूबर को जारी होगा ट्रेलर

 

टीजर के साथ ही कंगना रनोट ने बताया है कि फिल्म का ट्रेलर 8 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को रॉनी स्क्रूवाला के RSVP बैनर तले प्रोड्यूस किया जा रहा है, जिसके राइटर और डायरेक्टर सर्वेश मेवाड़ा हैं। फिल्म में कंगना रनोट इंडियन एयरफोर्स पायलट तेजस गिल की भूमिका निभा रही हैं। कंगना के अलावा फिल्म में वरुण मित्रा, आशीष विद्यार्थी, विशक नायर भी नजर आने वाले हैं।

 

 इस दिन रिलीज होगी फिल्म

 

मूवी रिलीज की बात करें तो फिल्म ‘तेजस’ सिनेमाघरों में 27 अक्टूबर 2023 (Tejas Release Date) को रिलीज होने का प्लान बना चुकी है। कंगना भारतीय एयरफोर्स पायलट की वर्दी में एक सशक्त महिला के रूप में दिख रही हैं।

 

 दो बार बदली गई फिल्म तेजस की रिलीज डेट 

 

बता दें कि इस फिल्म की रिलीज डेट पहले कुछ और ही थी। इसके डेट को दो बार बदला जा चुका है। सबसे पहले फिल्म 5 अक्टूबर 2023 को रिलीज की जाने वाली थी, लेकिन बाद में इसे बदलकर 20 अक्टूबर कर दिया गया था। जुलाई में कंगना ने फिल्म के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद एकबार फिर फिल्म के रिलीज की डेट 20 अक्टूबर से बढ़ाकर 27 अक्टूबर हो गई।

 

 फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी कंगना

 

इसके बाद, कंगना रनौत जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में दिखाई देंगी। जहां उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म भारतीय राजनीति के महत्वपूर्ण घटनाओं पर आधारित है।कंगना रनौत के इस फिल्म में अभिनय को देखने के लिए अबसे ही इंतजार किया जा रहा है।

Related Articles