Home » Bokaro latest News : गहरे तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

Bokaro latest News : गहरे तालाब में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों को मिलेगा मुआवजा

by Rakesh Pandey
Jharkhand Child Drowning News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकरा गांव में सोमवार की सुबह उस वक्त मातम छा गया जब गहरे तालाब से 14 वर्षीय सिंटू कुमार का शव बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, सिंटू रविवार की दोपहर अपने दो दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाया और फिसलकर गहरे पानी में चला गया। साथी बच्चे डर गए उन लोगों ने किसी को कोई सूचना नहीं दी थी। रविवार की देर रात तक परिजन और ग्रामीण उसकी खोज करते रहे, परंतु कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब के समीप शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस व परिजनों को दी।

सूचना मिलते ही मृतक के स्वजन, मुखिया बबीता देवी, पंचायत समिति सदस्य रीना एक्का तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजनों ने शव की पहचान की। पुलिस ने विधिवत पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इस घटना पर जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार ने कहा कि डूबने से हुई मौत आपदा की श्रेणी में आती है। ऐसे मामलों में पीड़ित परिवार को चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाती है। प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मृतक के आश्रितों को यह राशि दी जाएगी।
किशोर की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

Read Also- Latehar School Fire News : शॉर्ट सर्किट से लगी आग, हॉस्टल का सामान राख, लेकिन सभी छात्राएं सुरक्षित

Related Articles

Leave a Comment