पटना/Tejashwi Yadav : 12 फरवरी को बिहार विधानसभा में जब नीतीश कुमार विश्वासमत हासिल कर रहे थे, तो उन्होंने बड़ा आरोप लगया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि राजद के लोग सत्ता में रहकर माल कमा रहे थे।
नीतीश कुमार ने 4 दिन बाद इस पर एक्शन ले लिया है। डिप्टी सीएम रहते Tejashwi Yadav ने जो फैसले लिये थे, उन पर रोक लगा दिया गया है। Tejashwi Yadav के साथ साथ राजद के दो और तत्कालीन मंत्रियों द्वारा लिये गये फैसले पर रोक लगायी गयी है। उन सारे फैसलों की जांच होगी और फिर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
Tejashwi Yadav के फैसलों की होगी समीक्षा
बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से शुक्रवार की शाम आदेश जारी किया गया। कहा गया है कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, नगर विकास व आवास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 1 अप्रैल 2023 से मंत्री के स्तर पर जो काम किये गये थे या फैसले लिये गये थे, उन्हें तत्काल रोक दिया जाये।
तमाम फैसलों की समीक्षा की जाये और जरूरी हो, तो उसमें संशोधन किया जाये। पुराने मंत्री द्वारा लिये गये फैसलों की जानकारी मौजूदा मंत्री को दिया जाये और उनसे जरूरी दिशा-निर्देश लिये जायें।
कोई भी अधिकारी विभाग में दो पदों के प्रभार में नहीं रहेगा
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर खेल चल रहा था। दागी अधिकारियों की मलाईदार जगह पर पोस्टिंग की गयी थी। एक ही अधिकारी को कई पदों का प्रभार दिया गया था। अब तय किया गया है कि कोई भी अधिकारी विभाग में दो पदों के प्रभार में नहीं रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि आईटीआई कॉलेजों में कई और खेल चल रहा है। छात्र के बदले दूसरे लोग परीक्षा दे रहे हैं, ऐसे तमाम मामलों की जांच का आदेश दे दिया गया है।
डिप्टी सीएम ने कहा- Tejashwi Yadav ने अपने पास कमाई वाले विभाग रखे थे
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग में भी बड़ा खेल चल रहा था। ये विभाग पहले Tejashwi Yadav के पास था। विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि पथ निर्माण विभाग वसूली का विभाग बन गया था।
अब भ्रष्टाचार रोकने के लिए सख्त आदेश जारी किये गये हैं। सारी फाइलों की जांच हो रही है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपने पास सारे कमाई वाले विभाग रखे थे। उनका मकसद क्या था ये सामने आ चुका है। अब सारे मामलों की जांच होगी और कार्रवाई होगी।
READ ALSO : आज से दिल्ली में BJP का राष्ट्रीय महाअधिवेशन, लोकसभा चुनाव को लेकर महामंथन