पटना (बिहार): बिहार में चल रही राजनीतिक सरगर्मी के बीच हलचल मचाने वाला बड़ा बयान सामने आया है। पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव की हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और जेडीयू मिलकर तेजस्वी पर हमला करने की योजना बना रहे हैं।
Bihar politics update : बोलीं राबड़ी- हमें पता है कौन लोग पीछे पड़े
राबड़ी देवी ने कहा, “तेजस्वी यादव को मारने की चार बार कोशिश की गई है। ट्रक से जान लेने की साजिश हुई। हमें पता है कि इसके पीछे कौन लोग हैं।” उन्होंने साफ आरोप लगाया कि बीजेपी और जेडीयू से तेजस्वी की जान को खतरा है।
विधानसभा सत्र में उठी सुरक्षा की मांग
राबड़ी देवी ने कहा कि वे पांच दिनों से बिहार विधानसभा में SIR के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को तेजस्वी यादव की सुरक्षा पर जवाब देना चाहिए।
Bihar politics update : पक्ष-विपक्ष में टकराव
बिहार विधानसभा सत्र के दौरान SIR को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच लगातार टकराव जारी है। इसी बीच राबड़ी देवी के इस बयान से राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है। पिछले दिन भी विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के नेताओं में जमकर तूतू-मैंमैं हुई थी।