सेंट्रल डेस्क: Assembly Election Results 2023: चार राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना (Election Result 2023) शुरू होने के साथ ही रुझान सामने आने लगे हैं। इस हिसाब से मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है तो राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी भाजपा बहुमत की ओर बढ़ चुकी है। कहने का आशय यह कि कांग्रेस के ‘हाथ’ से छत्तीसगढ़ व राजस्थान फिसल रहे हैं। तेलंगाना में जरूर कांग्रेस का पंजा लहरा रहा है।
मतदाताओं ने झुठलाए एग्जिट पोल
इन चारों राज्यों में चुनाव समाप्त होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल से चुनावी नतीजों का अनुमान लगाया गया था। इनमें से ज्यादातर में भाजपा को बढ़त तो दिखाई गई थी लेकिन कांटे की टक्कर का अनुमान लगाया गया था। राजस्थान और मध्य प्रदेश में सभी एग्जिट पोल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे थे। कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार या बढ़त बताई गई तो कुछ में कांग्रेस को भी आगे बताया गया था। मतदाताओं ने इन एग्जिट पोल को किनारे करते हुए तीन राज्यों में भाजपा को उल्लेखनीय बढ़त दिलाई है।
छत्तीसगढ़ में रमन सिंह फिर छाए
छत्तीसगढ़ की बात करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस के पक्ष में आए थे लेकिन मतदाताओं ने इसे भी झुठला दिया और भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही है। पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर दिया है। उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार में हुए भ्रष्टाचार को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।
ग्वालियर में भाजपा का परचम
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले की सभी विधानसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी जीत की ओर हैं। इमरती देवी डबरा से आगे, नारायण सिंह कुशवाह ग्वालियर दक्षिण से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, माया सिंह ग्वालियर पूर्व से आगे, मोहन सिंह राठौर भितरवार से आगे चल रहे थे।
मध्य प्रदेश में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर
– शिवराज सिंह चौहान (सीएम)- बुधनी
– नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) – दतिया
– विश्वास सारंग (स्वास्थ्य मंत्री) – नरेला
– कमलनाथ (पूर्व सीएम) – छिंदवाड़ा
– नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री) – दिमनी
– फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) – निवास
– प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री) – नरसिंहपुर
– गणेश सिंह (सांसद, सतना) – सतना
– रिति पाठक (सांसद सीधी) – सीधी
– पाटन – विजय बघेल (बीजेपी)
छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार बीजेपी
रुझानों में भारतीय जनता पार्टी अब छत्तीसगढ़ में भी बहुमत के पार पहुंच गई है। राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से आगे चल थीं इसके अलावा बांदीकुई से कांग्रेस के गजराज खटाणा, खानपुर से कांग्रेस के सुरेश गुर्जर आगे चल रहे थे।
मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तस्वीर लगभग साफ हो गई है। रुझानों में एमपी-राजस्थान व छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। तेलंगाना में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को बुलाई I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग
विधानसभा चुनाव के आ रहे नतीजों के बीच कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 6 दिसंबर को I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग बुलाई है। बता दें कि विधानसभा चुनाव में INDIA गठबंधन की पार्टियों ने मिलकर चुनाव नहीं लड़ा था।छत्तीसगढ़ में उलटफेर हो गया है। यहां कांग्रेस को पछाड़ते हुए बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी बीजेपी सरकार बनती दिख रही है।
READ ALSO : दुनिया भर में चहुमुखी विकास व सुधार है जी-20 का उद्देश्य : अर्जुन मुंडा