Home » Pavel Durov : टेलीग्राम के सीईओ फ्रांस से गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

Pavel Durov : टेलीग्राम के सीईओ फ्रांस से गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Telegram CEO Pavel Durov Arrested: टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस के पेरिस से गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पावेल डुरोव अपने निजी जेट से पेरिस के बाहर बॉर्गेट एयरपोर्ट पर पहुंचे थे तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पावेल डुरोव के खिलाफ पहले से ही गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है। इससे मैसेजिंग एप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली। कंटेंट मॉडरेशन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आपत्तिजनक या हानिकारक कंटेंट को देखने और उसे हटाने का प्रोसेस है। यह ऑनलाइन सिक्योरटी का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा है।

Telegram CEO Pavel Durov Arrested: वर्ष 2015 में लगा था यह गंभीर आरोप

वर्ष 2015 में टेलीग्राम पर एक गंभीर आरोप लगा। बताया जाता है कि वर्ष 2015 में पेरिस पर हमला हुआ था। तब आईएसआईएस ने अपनी बात पहुंचाने के लिए टेलीग्राम का इस्तेमाल किया था। उस दौरान टेलीग्राम के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव से पूछताछ की गई थी। इस दौरान पावेल डुरोव ने कहा था कि मुझे लगता है कि गोपनीयता का अधिकार, आतंकवाद जैसी बुरी घटनाओं के प्रति हमारे डर से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

इस दौरान अक्टूबर 2015 तक आईएसआईएस के चैनल पर नौ हजार तक फॉलोअर्स हो गए थे। नवंबर 2015 में टेलीग्राम ने आईएसआईएस के प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 78 चैनलों को ब्लॉक कर दिया था।

Telegram CEO Pavel Durov Arrested: हमेशा काले कपड़े पहनते थे पावेल

पावेल डुरोव को रूस के मार्क जुकरबर्ग कहा जाता है। वे हमेशा काले रंग का ही कपड़ा पहनते हैं। पावेल डुरोव अपने भाई निकोलाई डुरोव के साथ मिलकर वर्ष 2013 में टेलीग्राम शुरू किया था।

Telegram CEO Pavel Durov Arrested:  100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया

टेलीग्राम के लांचिंग के 11 साल में इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। भारत, इंडोनेशिया और रूस के लोगों ने इसे सबसे ज्यादा इंटॉल किया है। वर्ष 2022 में रूस के साथ संघर्ष के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करने के लिए टेलीग्राम का ही इस्तेमाल किया था।

Related Articles