Home » Theft in Jamshedpur : उलीडीह में बंद घर का ताला तोड़ कर जेवर व नकदी समेत लगभग एक करोड़ की चोरी

Theft in Jamshedpur : उलीडीह में बंद घर का ताला तोड़ कर जेवर व नकदी समेत लगभग एक करोड़ की चोरी

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : जमशेदपुर में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। शहर और आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर चोर आसानी से फरार हो जाते हैं। पुलिस घटनाओं का खुलासा नहीं कर पा रही है। ताजा घटना उलीडीह थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 13 बी की है। बुधवार की रात मोहम्मद अखलाक खान के घर पर चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ कर तकरीबन एक करोड़ पांच लाख रुपये कीमत के जेवरात व नकदी पार कर दिए हैं। चोर इस घर से तकरीबन 95 लाख रुपये कीमत के जेवर चोरी कर ले गए हैं।

सुबह चला घटना का पता

गुरुवार सुबह जब अखलाक खान की नींद खुली तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए। घर की आलमारी का लॉक टूटा हुआ था और उसमें रखे लगभग 95 लाख रुपये के गहने और 6 हजार रुपये नकद गायब थे। अखलाक खान ने बताया कि वे पहले खाड़ी देश में काम करते थे, लेकिन तबीयत खराब होने के बाद वे शहर में रहने लगे। फिलहाल वे और उनकी पत्नी दो तल्ले वाले मकान में रहते हैं, जबकि उनके दो बेटे सऊदी अरब में रहते हैं।

आधी रात के बाद बालकनी से घुसे थे चोर

अखलाक खान के अनुसार रात करीब 1 बजे चोर गली से होते हुए बालकनी में घुस आए और ग्रिल का ताला काट कर घर के निचली मंजिल में पहुंचे। वहां दो कमरों में रखे गहने और कैश लेकर फरार हो गए। घटना के वक्त उनकी बहू मायके गई हुई थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही चोरों का पता लगा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Read also Jamshedpur News: उपायुक्त ने किया टाटा लीज, खेल एवं सामाजिक सुरक्षा कार्यालय का निरीक्षण

Related Articles