Home » पाकिस्तान के एयरबेस पर आतंकवादी हमला,3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर तबाह, तीन ढेर

पाकिस्तान के एयरबेस पर आतंकवादी हमला,3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर तबाह, तीन ढेर

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

इस्लामाबाद: पाकिस्तान इन दिनों अपने ही पाले आतंकवादियों के निशाने पर है। शनिवार को पाक के पंजाब प्रांत में मियांवाली एयरबेस पर सुबह आतंकी हमला हुआ। मिली जानकारी के अनुसार 6 आत्मघाती हमलावर एयरफोर्स के ट्रेनिंग बेस में आधुनिक हथियारों के साथ घुस गए और इस समय कैंपस से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। पाकिस्तान के जियो न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तानी एयरबेस में घुसरे 6 आतंकवादियों में से एयरफोर्स (PAF) ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि बाकी 3 को घेर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान 3 एयरक्राफ्ट और 1 फ्यूल टैंकर के ताबह होने की सूचना है।

तहरीक ए जिहादी पाकिस्तान ने ली हमले की जिम्मेदारी:

इस दौरान एयरबेस के पास गोलियों और धमाके की तेज आवाजें सुनाई दीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तहरीक-ए- जिहाद पाकिस्तान (TJP) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी सीढ़ी के जरिए दीवार फांदकर एयरबेस में दाखिल हुए थे।

बाउंड्रीवाल की तारकाटकर घुसे आतंकी:

मियांवली में एयरबेस पर हमले की बात करें तो जो जानकारी सामने आ रही है उसके तहत आतंकी सुबह ही सीढ़ी लगाकर और तार काटकर एयरबेस की दीवार फांद गए। इस घटना से जुड़ी जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें एयरबेस में भीषण गोलीबारी और बमबारी के बाद आग लगी देखी जा सकती है।

एयरफोर्स का दावा जल्द सभी आंतकियों को कर दिया जाएगा ढेर:

पाकिस्तान एयरफोर्स (PAF) ने कहा- समय रहते हमारे सैनिकों ने एक बड़े हमले को नाकाम कर दिया। एयरबेस के अंदर और आसपास के इलाकों में फाइनल ऑपरेशन चल रहा है। पाकिस्तान सशस्त्र बल हर कीमत पर देश से आतंकवाद के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी आंतकवादियों को ढेर कर दिया जाएगा।

एक दिन पहले ग्वादर में 14 पाक सैनिक आतंकी हमले का हुए थे शिकार:

पाकिस्तान में आतंकवादी किस तरह सक्रिय हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले ही शुक्रवार को आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के ग्वादर में सेना की 2 गाड़ियों पर हमला कर दिया था। इसमें 14 सैनिक मारे गए थे।

Related Articles