Jamshedpur : परसुडीह के तुपुदाना इलाके में गुरुवार देर रात एक महिला का शव झाड़ियों में बरामद हुआ। मृतका की पहचान गदरा की रहने वाली पुष्पा भूमिज के रूप में हुई है, जो मंगलवार रात से लापता थी। परिजनों ने बताया कि वह अचानक घर से निकल गई थी, जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला। गुरुवार रात करीब 11 बजे स्थानीय लोगों को झाड़ियों में महिला का शव पड़ा मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेप के बाद हत्या की आशंका पुलिस के अनुसार, महिला के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए हैं, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई होगी। मृतका के निजी अंगों पर भी चोट के निशान मिले हैं। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ मृतका पुष्पा भूमिज शादीशुदा थी और चार बच्चों की मां थी। घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के अनुसार, महिला की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में उसकी हत्या क्यों की गई, यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है। पुलिस की जांच जारीपुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का खुलासा किया जाएगा।
Read also – Jamshedpur Crime : कोवाली में दंपति ने की खुदकुशी की कोशिश, पत्नी की मौत

