बगहा : वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के मदनपुर रेंज के नौरंगिया स्थित वाल्मीकिनगर–बगहा राजकीय पथ से सटे भजनी कुट्टी मंदिर परिसर में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता एक तेंदुआ का शव मंगलवार को मिला। जिसे देखते ही वन विभाग के अधिकारियों की बेचैनी बढ़ गई है।
समाचार लिखे जाने तक तेंदुआ की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।वन विभाग के पदाधिकारियों के मुताबिक पोस्टमार्टम के रिपोर्ट आने के बाद तेन्दुआ की मौत की खुलासा हो पायेगा।
ग्रामीणों के अनुसार इस तरह से तेंदुआ की मौत पहली बार हुई है, इसके पहले ऐसा कभी क्षेत्र में सुनने और देखने को पहली बार मिला है।