बेतिया : जिले में नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव निवासी महातम पांडे के नाच में नर्तकी का कार्य कर रहा एक युवक का शव हरपुर गांव से उत्तर गन्ने की खेत से सोमवार को मिला है।
शव की पहचान गौनाहा थाना क्षेत्र के पीराड़ी गांव निवासी हिरा मुखिया के पुत्र चंदन कुमार मुखिया के रूप में हुयी है। चंदन की पत्नि गिरजा देवी ने बताया कि वह सुबह के चार बजे फोन किये थे। थोड़ा घबड़ाये हुए थे। कोई अनहोनी हो न जाए इस तरह का बात कर रहे थे।
थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है। उन्होंने बताया केश दर्ज करते हुए अनुसंधान जारी कर दी गयी है। बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जायेगा ।