Home » Gorakhpur News: एम्स छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला गार्ड गया जेल, भगाने वाले 4 गार्ड निलंबित

Gorakhpur News: एम्स छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला गार्ड गया जेल, भगाने वाले 4 गार्ड निलंबित

शुक्रवार रात करीब 10 बजे पीड़ित छात्रा एम्स के गेट नंबर-4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी। पिपराइच का रहने वाला गार्ड सतपाल वहां खड़ा था। जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ी,वह कमेंट करने लगा। छात्रा कमेंट नजरअंदाज करके आगे बढ़ गई। लेकिन,वह पीछा करने लगा। थोड़ा आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर गार्ड ने उसका हाथ पकड़ लिया।

by Anurag Ranjan
एम्स छात्रा के साथ छेड़खानी करने वाला गिरफ्तार आरोपी गार्ड - फोटो : स्त्रोत-पुलिस
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर : एमबीबीएस छात्रा के साथ गोरखपुर एम्स परिसर में शुक्रवार रात छेड़खानी करने वाले गार्ड को जेल भेज दिया गया है। आरोपित गार्ड को शुक्रवार देर रात हंगामे के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था। केस दर्ज कर पिपराइच के रहने वाले आरोपित गार्ड को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। दूसरी और, एम्स प्रशासन से मिले निर्देश के बाद सुरक्षा एजेंसी ने आरोपित गार्ड को सेवा मुक्त करते हुए उसे भगाने में सहयोग करने वाले चार अन्य गार्ड्स को भी निलंबित कर दिया है।

छात्र ने पुलिस को दी थी तहरीर

एमबीबीएस के एक छात्र ने छात्रा से अभद्रता की तहरीर पुलिस को दी। उसने गेट पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों पर आरोपी गार्ड को भागने में मदद का आरोप लगाया। साथ में ही गार्ड जिस बाइक से फरार हुआ उसका नंबर भी पुलिस को दिया। पुलिस ने शुक्रवार रात में ही छेड़खानी का केस दर्ज कर गार्ड को गिरफ्तार कर लिया। गार्ड सतपाल पिपराइच इलाके के बरौली नयापार खुर्द गांव का रहने वाला है।

यह है मामला

शुक्रवार रात करीब 10 बजे पीड़ित छात्रा एम्स के गेट नंबर-4 से हॉस्टल की ओर जा रही थी। पिपराइच का रहने वाला गार्ड सतपाल वहां खड़ा था। जैसे ही वह थोड़ा आगे बढ़ी,वह कमेंट करने लगा। छात्रा कमेंट नजरअंदाज करके आगे बढ़ गई। लेकिन,वह पीछा करने लगा। थोड़ा आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर गार्ड ने उसका हाथ पकड़ लिया। वह उसे जबरन झाड़ियों में खींचकर ले जाने लगा और जबरदस्ती की। छात्रा ने हिम्मत दिखा शोर मचाया, तभी हॉस्टल के छात्र पहुंच गए। छात्रों ने आरोपी गार्ड को पकड़ लिया। इस दौरान वहां पहुंचे अन्य गार्ड्स ने आरोपी को भगा दिया। इसके बाद छात्र धरने पर बैठ गए थे।

पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज करेंगी ट्रेनी महिला आईपीएस

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने पीड़ित छात्रा की पहचान छुपाए रखने और उसकी सहूलियत के लिए बयान दर्ज करने के लिए ट्रेनी महिला आईपीएस को लगाया है। वह छात्रा से हॉस्टल में जाकर बयान दर्ज करेंगी। इसके साथ ही छात्राओं की सुरक्षा को लेकर अन्य पहलुओं पर उनसे चर्चा भी करेंगी। वहीं केस दर्ज कराने वाले मेडिकल छात्र का भी एम्स पुलिस बयान दर्ज करेगी। एसएसपी,ने बताया कि डॉ . गौरव ग्रोवर एमबीबीएस छात्रा से छेड़खानी के मामले में केस दर्ज कर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा का बयान दर्ज करने एवं उसे आत्मबल देने के लिए ट्रेनी महिला आईपीएस को बातचीत के लिए लगाया गया है।

Read Also: Gorakhpur News : गोरखपुर एम्स में मेडिकल छात्रा से छेड़खानी, हंगामे के बाद गार्ड पुलिस हिरासत में

Related Articles