Home » डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: ब्रीड ट्रूथ’ का पोस्टर जारी, जानिए रिलीज डेट

डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: ब्रीड ट्रूथ’ का पोस्टर जारी, जानिए रिलीज डेट

by Rakesh Pandey
The Indrani Mukerjea Story
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

एंटरटेनमेंट डेस्क : साल 2012 में शीना बोरा के मर्डर केस ने पूरे देश में सनसनी पैदा कर दी थी। इस मामले में साल 2015 में इंद्राणी मुखर्जी (The Indrani Mukerjea Story) जेल गई थीं। इस हत्याकांड ने हर तरफ हलचल पैदा कर दी थी। इसके चलते इंद्राणी को मर्डर केस में 6 साल 9 महीने जेल में रहना पड़ा। अब नेटफ्लिक्स ने इस पर डॉक्यूमेंट्री बनाई है, जो जल्द ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है।

12 साल बाद भी केस का नहीं हो सका खुलासा

25 साल की शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी की बेटी थी। शीना बोरा की हत्या के तीन साल बाद इंद्राणी और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मर्डर केस को 12 साल बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी इसकी गुत्थी नहीं सुलझाई जा सकी है। अब इस मर्डर केस पर डॉक्यूमेंट्री का ऐलान हुआ है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने शीना बोरा केस पर डॉक्यूमेंट्री की घोषणा की है, जिससे लोग इस कहानी को करीब से जान पाएंगे।

जानें कब रिलीज होगी शीना बोरा केस की डॉक्यूमेंट्री

नेटफ्लिक्स पर आ रही शीना बोरा मर्डर केस की डॉक्यू सीरीज का नाम ‘द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी बरीड ट्रूथ’ है। 29 जनवरी को नेटफ्लिक्स ने डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर के साथ इसकी घोषणा की। पोस्टर में इंद्राणी का आधा चेहरा दिखाई दे रहा है। इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “एक सनसनीखेज स्कैंडल जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, जिसके केंद्र में एक परिवार के सबसे गहरे राज थे।” यह सीरीज 23 फरवरी से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

इंद्राणी के संस्मरण पर आधारित सीरीज (The Indrani Mukerjea Story)

यह सीरीज इंद्राणी मुखर्जी के संस्मरण ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ पर आधारित है, जो 2023 में प्रकाशित हुई थी। अपनी पुस्तक में पूर्व मीडिया हस्ती इंद्राणी मुखर्जी अपने पूरे जीवन के बारे में बात की है, जिसमें जेल में उनके जरिए बिताए गए छह साल भी शामिल हैं। वर्तमान में वे जमानत पर बाहर हैं। डॉक्यूमेंट्री में शीना बोरा की ‘सनसनीखेज’ हत्या और उसके बाद 2015 में शीना की कथित मां इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की परतें खोलने का वादा किया गया है, जिनकी पहले मीडिया टाइकून पीटर मुखर्जी से शादी हुई थी।

सीरीज में होगा सच का खुलासा

नेटफ्लिक्स इंडिया ने एक बयान में कहा, ‘डॉक्यू-सीरीज में इंद्राणी मुखर्जी, उनके बच्चे, अनुभवी पत्रकार और वकील परिवार की खराब गतिशीलता और जटिल प्रेरणाओं के बारे में बात करेंगे। इस शो में पहली बार इंद्राणी, पीटर और राहुल मुखर्जी के बीच की परेशान करने वाली कॉल रिकॉर्डिंग और परिवार की अनदेखी तस्वीरें भी दिखाई जाएंगी, जो दर्शकों को सच्चाई के बारे में सोचने पर मजबूर कर देंगी।’ यह सीरीज शाना लेवी और उराज बहल द्वारा निर्देशित है।

READ ALSO: Filmfare Award 2024 घोषित, विक्रांत मैसी की ’12वीं फेल’ को ‘सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का अवार्ड

Related Articles