Home » 1 फरवरी को मोदी सरकार करेगी बजट पेश, विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे प्रधानमंत्री

1 फरवरी को मोदी सरकार करेगी बजट पेश, विशेषज्ञों के साथ बैठक कर रहे प्रधानमंत्री

मोदी सरकार 1 फरवरी को आगामी बजट पेश करने वाली है। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इस बैठक में फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे राज्यों ने विशेष पैकेज की मांग की है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सेंट्रल डेस्क। Budget 2025: मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थशास्त्रियों और सेक्टर विशेष के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नीति आयोग के अध्यक्ष सुमन बेरी भी शामिल रहे। इसके अलावा भी थिंक टैंक के कई सदस्य भी मौजूद रहे।

मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट
बता दें कि मोदी सरकार 1 फरवरी को आगामी बजट पेश करने वाली है। यह बजट मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट होगा। इस संबंध में कई दौर की बैठकें की जा रही है। बजट से पहले इस क्षेत्र से जुड़े कई विशेषज्ञों की राय ली जाती है। पीएम मोदी भारत की अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के तरीकों पर विशेषज्ञों से राय लेंगे।

वित्त मंत्री ने की परामर्श बैठक की अध्यक्षता
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से 1 फरवरी को लोकसभा में बजट 2025-26 पेश किया जाएगा। बता दें कि 20 दिसंबर को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बजट पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की। पंजाब और केरल जैसे वित्तीय रूप से संकटग्रस्त राज्यों के वित्त मंत्रियों ने सरकार से राहत की मांग की है।

ब्याज मुक्त लोन बढ़ाने की मांग
इस बैठक में फाइनेंशियल क्राइसिस से गुजर रहे राज्यों ने विशेष पैकेज की मांग की है। जबकि कई राज्य के वित मंत्रियों ने केंद्र सरकार से लॉन्ग टर्म बुनियादी ढांचे और पूंजीगत व्यय में सहायता के लिए 50 वर्षीय ब्याज मुक्त लोन के लिए आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया। राज्यों ने केंद्र से बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण से जुड़ी लागतों का वहन करने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि वित मंत्री सीतारमण 8 वीं बार देश का बजट पेश करने वाली है। इस बार के बजट से आम आदमी, किसान औऱ उद्योग जगत के लोगों को काफी आशाएं है, क्यों कि भारत के जीडीपी में सुस्ती का दौर चल रहा है। 2024-25 की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ घटकर 5.4 फीसदी हो गया है।

Related Articles