फहीम अख्तर, रांची: झारखंड ने गठबंधन सरकार की अहम सहयोगी कांग्रेस में बड़े राजनीतिक उलटफेर की सूचना मिल रही है. पार्टी के विश्वस्त सूत्रों की माने तो मौजूदा समय में झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय को हटाया जा सकता है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें महाराष्ट्र में अहम ज़िम्मेवारी मिल सकती है. इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नाम पर भी सस्पेंस बना हुआ है. सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि झारखंड से पार्टी की कमान कालीचरण मुंडा को मिल सकती है. वह रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. झारखंड से सुबोधकांत सहाय व बिहार से रंजीता रंजन की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में इंट्री होने की उम्मीद है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों की संख्या 25 से बढ़ा कर 35 करने की तैयारी की गयी है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के चुनाव के बजाय नामित करने का अधिकार दिया गया है.
वहीं, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में एससी, एसटी, ओबीसी, आदिवासी, दलित, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस के लिए 50% सीटें आरक्षित की गयी है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार इस बार कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से पार्टी के महासचिव सह झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडेय, पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी, महाराष्ट्र के प्रभारी एचके पाटिल, बिहार के प्रभारी भक्त चरण दास व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी की कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से छुट्टी होने वाली है. उक्त सभी वरीय नेताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में उनके अपने-अपने राज्यों में महत्वपूर्ण ज़िम्मेवारी दी जायेगी. जबकि कई युवा चेहरे को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में शामिल किया जाएगा. विश्वस्त सूत्र यह भी दावा कर रहे हैं कि केएच मुनियप्पा, दिनेश गुंडोराव व रघु शर्मा की भी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) से विदाई होगी. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) में बने रहेंगे, साथ ही राहुल गांधी के साथ ही प्रियंका गांधी के ज़िम्मे प्रचार की कमान होंगी. जानकारों के अनुसार प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगी, हालाँकि इस सीट से फ़िलहाल सोनिया गांधी जीत कर सदन में हैं.