Home » 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ, जानें किस-किस टीम ने किया क्वालीफाई

2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ, जानें किस-किस टीम ने किया क्वालीफाई

by Rakesh Pandey
2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

स्पोर्ट्स डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है। चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप 8 टीमें हिस्सा लेंगी। भारत ने पहले ही अपनी टिकट पक्का कर लिया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पहले ही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालीफाई कर चुकी है ।

भारत के अलावा साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। वहीं मेजबानी करने के नाते पाकिस्तान टीम को डायरेक्ट एंट्री मिल गई है। अभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 6 टीमों का फैसला हो चुका है। बचे 2 स्थान के लिए 3 दावेदार हैं।

2 स्थानों के लिए होगी जंग
इंग्लैंड, नीदरलैंड् व बांग्लादेश में बचे हुए 2 स्थानों के लिए जंग होगी। श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करा पड़ा था वहीं अभी न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराया है। इस वजह से श्रीलंका की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की उम्मीदें खत्म हो चुकी है।

2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की तस्वीर भी साफ

हाल के आकड़ों को देखें तो पता लगता है कि इंग्लैंड के 8 मैच में 4 प्वाइंट हैं। इंग्लैंड को 8 मैचों में से 6 मैचों में हार का सामना करना पड़ा और 2 में जीत दर्ज कर पार्ई। कप्तान जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम टॉप 8 में फिनिश करती तब कहीं जाकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में क्वॉलिफाई करती।

यही हाल नीदरलैंड्स व बांग्लादेश का है, दोनों के 8 मैच में 4 प्वाइंट हैं। बांग्लादेश नेट रन रेट मे इंग्लैंड के नीचे है। वहीं डच टीम प्वाइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है।

भारत और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा। अगर नीदरलैंड्स भारत को हराने में सफल होता है तब तो बांग्लादेश क्वालीफाई नहीं कर पाएगी। लेकिन अगर भारत अपनी जीत दर्ज करता है तो नीदरलैंड्स का चैंपियंस ट्राफी का सपना टूट सकता है।

वहीं आईसीसी का एक फैसला कई क्रिकेट बोर्ड के लिए हैरानी भरा है। कुछ बोर्ड के सदस्यों ने मीडिया को बताया कि वह विश्व कप के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के क्वालिफिकेशन नियम से अनजान थे। इसका मतलब यह भी लगाया गया है कि वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और आयरलैंड जैसे अन्य देशों को विश्व कप में जगह नहीं बनाने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से दूर रहना पड़ेगा।

READ ALSO : न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, बेहतर रन रेट की वजह से सेमीफाइनल में पहुंचना तय

Related Articles