Home » राज्य के सभी कोर्ट परिसर और जजों की आवासीय कॉलोनी की हो पुख्ता सुरक्षा : डीजीपी

राज्य के सभी कोर्ट परिसर और जजों की आवासीय कॉलोनी की हो पुख्ता सुरक्षा : डीजीपी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

PHOTON NEWS RANCHI : राज्य के कोर्ट परिसरों और जजों के आवासीय कॉलोनी की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था किए जाने का डीजीपी ने निर्देश दिया है। मंगलवार को डीजीपी अजय कुमार सिंह ने जिलों के एसएसपी, एसपी और डीआईजी के साथ समीक्षा बैठक की।

इस दौरान डीजीपी ने जोनल आईजी, सभी रेंज के डीआईजी से उनके क्षेत्र के अंदर आने वाले कोर्ट परिसर और जज कॉलोनी की सुरक्षा की तमाम बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की और कमियों को तुरंत दूर करने का निर्देश दिये।

इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान डीजीपी ने कोर्ट परिसरों, जज और उनके आवासीय कॉलोनियों में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और बलों की वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार औचक निरीक्षण करने और मिली कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने के निर्देश दिये। प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी और बलों को कर्तव्य पर मुस्तैद रहने के लिए उनके प्रशिक्षण, ड्यूटी से पूर्व ब्रीफिंग और लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया।

हर खामियों को दुसरुस्त करने का निर्देश :

सुरक्षा व्यवस्था के लिए चहारदीवारी, फेन्सिंग वायर, सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अन्य व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही उन्होंने सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों से कार्रवाई के बारे में जानकारी ली तथा कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया।

न्यायालय परिसर, माननीय न्यायाधीशों एवं उनके आवासीय परिसरों की सुरक्षा को लेकर क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षकों एवं संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को लगातार अपने स्तर से मॉनिटरिंग कर बेहतर ढंग से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, बलों को रात्रि में भी चेक करने तथा उन्हें सेनसेटाईज करने पर बल दिया, साथ ही सभी को वायरलेस सेट से लैस करने और खैरियत प्रतिवेदन जिला के नियंत्रण कक्ष को देने का निर्देश दिया।

READ ALSO : क्या नॉर्मल पीलिया से अलग होता है काला पीलिया? कितना खतरनाक, जानें लक्षण, कारण

रेंज के डीआईजी को मॉनिटरिंग का जिम्मा :

सभी रेंज डीआईजी को निर्देश दिया गया है कि उनके क्षेत्र में जितने भी जिले हैं और उन जिलों में जितने भी न्यायालय परिसर आवासीय परिसर एवं न्यायाधीश हैं, उन सभी की सुरक्षा से संबंधित समेकित प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय झारखंड रांची को उपलब्ध करायेंगे तथा जो भी सुधारात्मक कार्रवाई की आवश्यकता हो उसे कराना सुनिश्चित करेंगे। यह कार्रवाई निरंतर की जायेगी तथा इसकी मॉनेटरिंग पुलिस मुख्यालय द्वारा लगातार की जायेगी।

Related Articles