Home » शेयर बाजार की ये कंपनियों कर देंगी मालामाल, अंतरराष्ट्रीय हलचल के बावजूद रहा शानदार परफॉर्मेंस

शेयर बाजार की ये कंपनियों कर देंगी मालामाल, अंतरराष्ट्रीय हलचल के बावजूद रहा शानदार परफॉर्मेंस

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

नयी दिल्ली :  शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी जा रही है। इसके बावजूद कई कंपनियां ऐसी हैं जिनके शेयरों में मजबूती बनी हुई है। खाद्यान्न कंपनी एलटी फूड्स लिमिटेड का घरेलू और विदेशी बाजारों में विस्तार की वजह से चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 64.86 प्रतिशत बढ़कर 157.26 करोड़ रुपये हो गया है। बासमती चावल ब्रांड- दावत और रॉयल का मालिकाना हक रखने वाली एलटी फूड्स लिमिटेड ने एक नियामकीय सूचना में बताया कि एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में उसे 95.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

तिमाही नतीजे आने से पहले लगातार चढ़ रहे शेयर

तिमाही नतीजे आने से पहले कंपनी के शेयर लगातार ऊपर चढ़ रहे हैं। कंपनी के नतीजे जारी होने के बाद आज दोपहर एक बजे तक कंपनी के शेयर में 0.61 प्रतिशत की मामूली तेजी दर्ज की गयी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 14.66 प्रतिशत बढ़कर 1,977.78 करोड़ रुपये हो गयी जो साल भर पहले 1,724.83 करोड़ रुपये थी। सितंबर तिमाही में उसका कुल खर्च 11.94 प्रतिशत बढ़कर 1,792.33 करोड़ रुपये हो गया।

सितंबर तिमाही में 15.02 प्रतिशत बढ़ी कुल आय

सितंबर तिमाही में इसकी कुल आय सालाना आधार पर 15.02 प्रतिशत बढ़कर 1,991.81 करोड़ रुपये हो गयी। एलटी फूड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विनी अरोड़ा ने कहा कि भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिशों के पर्याप्त नतीजे मिले हैं। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में हमारा कुल कारोबार 13 प्रतिशत और शुद्ध लाभ 55 प्रतिशत बढ़ा है।

दूसरी तिमाही में मैरिको का शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़ा

रोजमर्रा की जरूरत के सामान बनाने वाली कंपनी मैरिको लिमिटेड का जुलाई-सितंबर 2023 की तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 17.26 प्रतिशत बढ़कर 360 करोड़ रुपये हो गया। मैरिको ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले की समान तिमाही में 307 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की परिचालन से होने वाली आय मामूली रूप से घटकर 2,476 करोड़ रुपये रह गयी जो एक साल पहले 2,496 करोड़ रुपये थी।

पिछली तिमाही में 2,514 करोड़ रुपये रही मैरिको कंपनी की आय

सफोला, पैराशूट और लिवॉन जैसे लोकप्रिय ब्रांड बनाने वाली करने वाली मैरिको का कुल खर्च वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 2,038 करोड़ रुपये था, जो सालाना आधार पर 3.64 प्रतिशत कम था। सितंबर तिमाही में इसकी कुल आय 2,514 करोड़ रुपये रही। आलोच्य अवधि में कंपनी का घरेलू राजस्व 3.37 प्रतिशत घटकर 1,832 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि इसका निर्यात राजस्व 7.33 प्रतिशत बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गया।

डीएलएफ का मुनाफा दूसरी तिमाही में 31 प्रतिशत बढ़कर 623 करोड़ रुपये

रीयल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत बढ़कर 622.78 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 477.04 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी का फंडामेंटल स्ट्रांग होने की वजह से पिछले एक महीने से कंपनी के शेयर में तेजी देखी जा रही है। पिछले दो सप्ताह से जारी अंतरराष्ट्रीय उथल-पुथल के बावजूद कंपनी के शेयर नहीं के बराबर टूटे हैं।

1,360.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,476.42 करोड़ रुपये हुई आय

डीएलएफ ने शेयर बाजार को बताया कि जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय साल भर पहले के 1,360.30 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,476.42 करोड़ रुपये हो गई। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 946.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,149.78 करोड़ रुपये हो गया।

एक महीने में 6.19 प्रतिशत रहा डीएलएफ के शेयर का ग्रोथ

चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीनों में डीएलएफ की कुल आय बढ़कर 2,998.13 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,876.78 करोड़ रुपये थी। डीएलएफ ने एक बयान में कहा कि जुलाई-सितंबर अवधि में उसकी बिक्री बुकिंग 2,228 करोड़ रुपये रही। वहीं अगर कंपनी के शेयर की बात करें तो एक महीने में 6.19 प्रतिशत का ग्रोथ रहा है। इस कंपनी ने अपने शेयर धारकों को एक साल में 46 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Related Articles