Home » Chaibasa Crime News : चोरी के बाद मंदिर में ही सो गया चोर, सुबह उठा तो सामने थी पुलिस, लोग बोले, “ये काली माता की लीला”

Chaibasa Crime News : चोरी के बाद मंदिर में ही सो गया चोर, सुबह उठा तो सामने थी पुलिस, लोग बोले, “ये काली माता की लीला”

Jharkhand Hindi News : सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने युवक को भीतर सोते पाया। पहले तो वे खुद चौंक गए, फिर तुरंत बड़ाजामदा थाना को सूचना दी।

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Crime News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के बड़ाजामदा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरत में डाल दिया। बाजार इलाके स्थित एक काली मंदिर में वीर नायक नामक युवक चोरी की नीयत से घुसा। मंदिर का पिछला दरवाजा तोड़कर वह अंदर दाखिल हुआ और मां काली की प्रतिमा से सोने-चांदी के आभूषण, मुकुट और अन्य कीमती सामान समेट कर भागने की तैयारी में था।

Chaibasa Crime News : पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्होंने युवक को भीतर सोते पाया। पहले तो वे खुद चौंक गए, फिर तुरंत बड़ाजामदा थाना को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया।

चोरी करने के मामले में दर्ज की गई एफआईआर

थाना प्रभारी बालेश्वर उरांव के अनुसार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने चोरी तो कर ली थी, लेकिन न जाने कैसे उसे अचानक नींद आ गई और वह वहीं सो गया।

लोग कह रहे माता काली का चमत्कार

आसपास के लोगों और श्रद्धालुओं का मानना है कि यह माता काली का चमत्कार है। उन्होंने चोर को उसी मंदिर में सुलाकर उसे उसके कर्मों का बोध कराया। युवक ने भी अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में कभी चोरी न करने की बात कही है। मंदिर में इस घटना के बाद श्रद्धा और विश्वास और गहरा गया है।

Read Also- Chaibasa Crime News : मोबाइल दुकान से दो लाख से अधिक की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Related Articles