धनबाद : तकरीबन एक सप्ताह पूर्व तोपचांची के रामाकुंडा में नर्सिंग कंट्र्क्शन प्राइवेट लिमिटेड (एनसीपीएल) के प्रतिनिधि से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिटी, तथा ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक संगठित आपराधिक गैंग के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक कट्टा, 22 कारतूस, आठ मैगजीन तथा चार मोबाइल व पल्सर बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में मो. अकील हासमी उर्फ रजा, मो इमरान खान दोनों शमशेर नगर (पाडरपाला) तथा मिठू सिंह उर्फ अमरेंद्र सिंह धनसार धनबाद का रहनेवाला है।
अकील हासमी उर्फ रजा तथा इमरान का भूली बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में आपराधिक इतिहास भी रहा है। एसएसपी संजीव कुमार ने तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर बताया है कि पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है। तोपचांची एनसीपीएल कंपनी प्रतिनिधि से अपराधी रंगदारी मांग रहे थे। जिसका पट्टाक्षेप करने में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी व सिटी एसपी अजित कुमार खुद काफी सक्रिय हुए और घटनास्थल पर निरीक्षण करने के बाद अनुसंधान के दौरान घटना में शामिल तीन अपराधियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, तीन सिक्सर, एक देशी कट्टा, 22 जिंदा कारतूस तथा आठ मैगजीन बरामद किए गए हैं। अपराधियों ने रंगदारी मांगने में जिस-जिस वाहन का इस्तेमाल किया है। उसकी भी पहचान हो चुकी है। जल्द ही पुलिस उक्त गाड़ी भी जब्त करेगी। वहीं पल्सर बाइक का इस्तेमाल रंगदारी मांगने के दौरान अपराधियों ने किया था। घटना में शामिल और कुछ और अपराधियों के नाम सामने आए हैं, जिसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही पुलिस उन अपराधियों को भी पकड़ेगी। एसएसपी ने यह भी कहा कि कांड के पट्टाक्षेप में शामिल पुलिस टीम को उनके द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
—————
गिरफ्तार अपराधियों के प्रिंस खान गैंग के जुड़े होने की आशंका
गिरफ्तार अकील हासमी तथा इमरान प्रिंस खान गैंग के सदस्य होने की आशंका है। पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस दावा किया है कि गिरफ्तार अपराधी एक संगिठत गिरोह के हैं, पर गिरोह कौन है, इसका खुलासा स्पष्ट रूप से नहीं किया है, पर पुलिस को शक है कि गिरफ्तार सभी अपराधी प्रिंस खान गैंग के लिए काम करते हैं।
READ ALSO : मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्य घायल, दो रिम्स रेफर