Home » डोभा में डूबे थे तीन बच्चे, दो सगे भाई, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डोभा में डूबे थे तीन बच्चे, दो सगे भाई, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

देवघर : Three Children Died Drowning Pond : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत देवघर थाना क्षेत्र में मार्मिक घटना घटी है। यहां सिंचाई के लिए बने छोटे तालाब (डोभा) में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई है। इसमें दुखद बात यह है कि इनमें से दो सगे भाई हैं। यह घटना शुक्रवार को सुबह सुबह सामने आई है।

बताया जाता है कि दोंदिया पिपरसोल गांव स्थित डोभा से तीन बच्चों का शव निकाला गया है, जो एक ही परिवार के हैं।

जिन बच्चों का शव निकाला गया है, उनकी उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच है। मरने वालों में शिवम कुमार की उम्र 8 वर्ष है, दीपक कुमार की 11 वर्ष और दिवाकर कुमार की 12 वर्ष है। शिवम और दीपक सगे भाई थे, जबकि दिवाकर कुमार इन लोगों का चचेरा भाई था। सभी एक ही घर में रहते थे।

घटना की सूचना पर आसपास के ग्रामीण भी जुट गए हैं। पुलिस भी पहुंच गई। दो बच्चों का शव डोभा से निकाल लिया गया है, जबकि पानी गहरा होने के कारण एक बच्चे का शव नहीं निकाला जा सका है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम की मदद मांगी गई है ।

स्वजनों का आरोप है कि आपसी विवाद के कारण तीनों बच्चों की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलने पर सारवां और सोनारायठाढी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंच गई है। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Articles