Home » फिक्सिंग केस में फंसे तीन भारतीय, दो हैं इस आईपीएल टीम के मालिक

फिक्सिंग केस में फंसे तीन भारतीय, दो हैं इस आईपीएल टीम के मालिक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( ICC) ने यूएई में साल 2021 में खेली गई एमिरेट्स टी10 लीग में भ्रष्टाचार की गतिविधियों में शामिल 3 भारतीयों के अलावा 8 लोगों और कुछ अधिकारियों पर आरोप लगाए हैं। आईसीसी की तरफ से सामने आई लिस्ट में जिन भारतीयों के नाम शामिल हैं उसमें 2 लोग टीम के मालिक हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में बांग्लादेश टीम के पूर्व खिलाड़ी नासिर हुसैन का नाम भी है।

मैचों को भ्रष्ट करने का किया था प्रयास

आईसीसी ने कहा, आरोप 2021 अबु धाबी टी-10 क्रिकेट लीग और उस टूर्नामेंट में मैचों को भ्रष्ट करने के प्रयासों से संबंधित हैं। प्रयासों को बाधित किया गया था। आईसीसी को इस टूर्नामेंट के लिए ईसीबी ने नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी के रूप में नियुक्त किया था।

READ ALSO : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरिज के लिए भारतीय टीम की घोषणा

इस आईपीएल टीम के मालिक पर भी आरोप

दो भारतीय सह आईपीएल टीमों के मालिक पराग संघवी और कृष्ण कुमार हैं। ये दोनों टीम पुणे डेविल्स के सह मालिक हैं। संघवी पर मैच के नतीजों और अन्य पहलुओं पर सट्टा लगाने तथा जांच एजेंसी के साथ सहयोग नहीं करने के आरोप लगे हैं। कृष्ण कुमार पर डीएसीओ से चीजों को छिपाने के आरोप लगे हैं जबकि बल्लेबाजी कोच सन्नी ढिल्लों पर मैच फिक्स करने का प्रयास करने के आरोप हैं। बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट और 65 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले नासिर पर डीएसीओ को 750 डॉलर से अधिक के तोहफे की जानकारी का खुलासा नहीं करने का आरोप लगा है।

Related Articles