Home » Vaishali Three People Drowned : वैशाली में दर्दनाक हादसा : 40 साल पुराने कुएं में उतरे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Vaishali Three People Drowned : वैशाली में दर्दनाक हादसा : 40 साल पुराने कुएं में उतरे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

Jharkhand News : कुएं पर आराम करते समय टूटी चचरी, बचाने उतरे भतीजों की भी गई जान

by Rakesh Pandey
Three -People -Drowned -Vaishali
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वैशाली (बिहार): बिहार के वैशाली जिले के चांदपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर गांव में एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना उस समय हुई जब 50 वर्षीय बिंदेश्वर राय एक पुराने कुएं के ऊपर बनी चचरी पर बैठे थे। चचरी अचानक टूटने से वे कुएं में जा गिरे। उन्हें बचाने के लिए उनके दो भतीजे विकास कुमार (25) और रोहित कुमार (21) कुएं में उतर गए। लेकिन कुएं में मौजूद जहरीली गैस के कारण तीनों का दम घुट गया और मौके पर ही मौत हो गई।

15 सालों से बंद पड़ा था 40 साल पुराना कुआं

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कुआं करीब 40 साल पुराना है और पिछले 15 वर्षों से इसकी सफाई नहीं हुई थी। इस कारण कुएं में जहरीली गैस बन गई थी, जो हादसे का प्रमुख कारण मानी जा रही है। मृतकों को बचाने की कोशिश में गांववालों ने काफी मशक्कत की और रस्सियों की मदद से शवों को कुएं से बाहर निकाला गया।

पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंचे, शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

घटना की सूचना मिलते ही चांदपुरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार वर्मा ने बताया कि जहांगीरपुर गांव में कुएं में डूबने से तीन लोगों की मौत की सूचना मिली है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की जांच जारी है।”

मुआवजे का आश्वासन

देसरी अंचल अधिकारी ने जानकारी दी कि मृतकों की चिकित्सकीय जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जाएगा। इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम छाया हुआ है और परिजन गहरे सदमे में हैं। ग्राम मुखिया नागेंद्र राय ने कहा कि तीनोंलोग खेत में काम कर घर लौटे थे और आराम के लिए कुएं पर बैठे थे। तभी यह दर्दनाक हादसा हो गया।

Read Also- Garhwa Crime News : पत्नी ही निकली हत्यारिन! पहले समोसा फिर जहरीला चिकन खिलाकर पति की ले ली जान

Related Articles