Home » स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने जा रहे तीन किशोर हुए हादसे के शिकार, बाइक सहित खाई में गिरने से तीनों की स्थिति नाजुक

स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने जा रहे तीन किशोर हुए हादसे के शिकार, बाइक सहित खाई में गिरने से तीनों की स्थिति नाजुक

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेहरमा (गोड्डा) : Three Teenagers Injured Road  Accident : गोड्डा के मेहरमा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह देखने जा रहे तीन किशोर गुरुवार की सुबह सड़क हादसे में बुरी तरह जख्मी हो गए है। तीनों एक ही बाइक पर बिना हेलमेट पहने जा रहे थे। बाइक सहित तीनों किशोर सड़क किनारे खाई में गिर गए जिससे तीनों को गंभीर चोटें आईं हैं। मेहरमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गोड्डा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

बताया जाता है कि मेहरमा-भगैया मुख्य मार्ग पर मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुमरडोय गांव के नजदीक सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार तीन किशोर 16 वर्षीय प्रिंस कुमार, 19 वर्षीय चंदन कुमार और 16 वर्षीय आशीष धमडी गांव के रहने वाले हैं। तीनों किशोर स्थानीय एसआरटी कालेज धमडी में इंटर के छात्र हैं। तीनों के सिर में गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी नीतीश अश्विनी ने तीनों किशोर को चिंताजनक हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विवेक कुमार सिन्हा ने प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायलों में प्रिंस और चंदन की स्थिति अधिक चिंताजनक है। वहीं आशीष भी बेहोश है। हादसे की सूचना मिलने पर तीनों के स्वजन धमडी गांव से अस्पताल पहुंचे है। प्रिंस की मां ललिता देवी सहित अन्य अस्पताल पहुंच कर चिकित्सा सेवा मुहैया कराने को जुटे हैं। स्थिति नाजुक है।

Related Articles