Home » टिनी राय प्ले स्कूल पर तीन साल के बच्चे की पीटाई करने का आराेप, अभिभावकाें ने प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में दर्ज करायी शिकायत 

टिनी राय प्ले स्कूल पर तीन साल के बच्चे की पीटाई करने का आराेप, अभिभावकाें ने प्रिंसिपल के खिलाफ थाने में दर्ज करायी शिकायत 

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : निजी स्कूलाें द्वारा बच्चाें काे अलग अलग तरह से प्रताड़ित करने का मामला लगातार सामने आ रहा है। इसकी क्रम में कदमा थाना अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित टिनी टॉय प्ले स्कूल पर 3 साल के बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगा है।

बच्चे के परिजनाें ने कदमा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हालांकि स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकाें के आराेप काे सीरे से खारिज कर दिया है .

वहीं जानकारी मिलते ही अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार पीड़ित बच्चे और उसके परिजनों के साथ कदमा थाना पहुंचे और इस संबंध में परिजनों द्वारा लिखित शिकायत थाने में स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करवाई है।

अभिभावकाें का यह है आराेप :

इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए छात्र की मां पूजा शुक्ला ने बताया कि उनका बेटा अथर्व 3 साल का है और टिनी टॉय प्ले स्कूल में पढ़ता है। किसी बात को लेकर मंगलवार को स्कूल में स्कूल की शिक्षिका ने 3 वर्षीय अथर्व की बेरहमी से पिटाई कर दी इस संबंध में परिजनों द्वारा स्कूल प्रबंधन से पूछे जाने पर स्कूल प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की इतना ही नहीं स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में छेड़छाड़ कर घटना वाला वीडियो ही डिलीट कर दिया थक हार कर उनके द्वारा कदमा थाने में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की जा रही है

पुलिस ने प्रिंसिपल काे थाने बुलाया:

अभिभावकाें द्वारा लिखित शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने परिजनों के साथ साथ स्कूल की प्राचार्य को भी थाने में बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी स्कूल की प्राचार्य रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी और उनके स्कूल पर लगाया जा रहा आरोप बेबुनियाद हैं। उन्हाेंने कहा कि वे जांच में हर तरह से सहयाेग करने के लिए तैयार हैं। वहीं पुलिस की मानें ताे मामले की जांच चल रही है जल्द ही सच्चायी सामने आ जाएगी।

Related Articles