जमशेदपुर : अक्षय तृतीया आज है, वो दिन जो हर शुभ काम के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। इस दिन सोना-चांदी खरीदना सिर्फ परंपरा निभाने के लिए नहीं होता, बल्कि इसे लक्ष्मी जी के आगमन, भविष्य की समृद्धि और सुरक्षित निवेश का प्रतीक भी माना जाता है। हर साल इस दिन बाजारों में रौनक रहती है और लोग पूरे विश्वास के साथ सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं। लेकिन, सोना-चांदी के बढ़ते दामों का असर क्या आज की खरीदारी पर भी होगा? आइए जानें एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं।
पिछले 10 साल में कितना महंगा हुआ सोना
HDFC Securities की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 10 सालों में (2015-2025), सोना करीब ₹68,500 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ा है। Ventura Securities के मुताबिक सिर्फ 2024 से 2025 के बीच ही इसमें 30% की बढ़ोतरी हुई है, यानी ₹73,240 से ₹95,000 तक। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कीमतें चाहे जितनी बढ़ी हों, अक्षय तृतीया पर सोने की खरीद में कोई कमी नहीं होगी। लोग परंपरा और निवेश दोनों को ध्यान में रखते हुए खरीदारी कर रहे हैं।
आज अक्षय तृतीया पर सुबह 6:40 बजे, MCX पर सोने का रेट ₹95,410 प्रति 10 ग्राम था, जो कि कल से ₹615 कम है। वहीं MCX पर चांदी ₹62 महंगी होकर ₹96,800 प्रति किलो पहुंच गई। सुबह 6:40 बजे, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोना ₹95,680 प्रति 10 ग्राम पर था और 22 कैरेट सोना ₹87,707 प्रति 10 ग्राम। इसके अलावा चांदी (999 फाइन) की कीमत ₹97,970 प्रति किलो दर्ज की गई।
Read Also- Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया आज, 17 साल बाद बना शुभ राजयोग