Home » गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर नए साल से शुरू होगा टोल, यातायात में होगा सुधार

गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर नए साल से शुरू होगा टोल, यातायात में होगा सुधार

गोरखपुर से बड़हलगंज तक 65.62 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। बड़हलगंज में सरयू नदी पर बने पुल की दूसरी लेन का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा।

by Anurag Ranjan
गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर नए साल से शुरू होगा टोल
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोरखपुर। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन पर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब जल्द ही टोल टैक्स चुकाने के लिए तैयार रहना होगा। सीयर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर नए साल से टोल वसूली शुरू किए जाने की योजना है। इससे यात्रियों को एक ओर जहां अतिरिक्त जेब ढीली
करनी पड़ेगी, वहीं दूसरी ओर उन्हें बेहतर यात्रा अनुभव प्राप्त होगा। हाईवे के निर्माण में जुटी कंपनी ने डिवाइडर की रंगाई और पुताई का काम पूरा कर लिया है। स्ट्रीट लाइटिंग का कार्य भी अब अंतिम चरण में है। हालांकि, कुछ जगहों पर धार्मिक स्थल होने के कारण सर्विस लेन के काम की गति अपेक्षाकृत धीमी है, लेकिन जिला प्रशासन की मदद से इसे एक महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

दिसंबर में पूरा होगा सरयू पुल पर दूसरी लेन का काम

गोरखपुर से बड़हलगंज तक 65.62 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क के निर्माण का काम अंतिम चरण में है। बड़हलगंज में सरयू नदी पर बने पुल की दूसरी लेन का काम दिसंबर में पूरा हो जाएगा। इसे जनवरी के पहले हफ्ते में यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। बता दें कि पहले लेन पर यातायात अप्रैल 2024से ही चालू है। इस सड़क के दोनों लेन के चालू हो जाने से यातायात में सुधार होगा और यात्रियों के लिए सफर आसान होगा।

टोल प्लाजा पर दर और सूचना बोर्ड लगाए गए

सीयर गांव के पास स्थित टोल प्लाजा पर अब टोल दरें और अन्य महत्वपूर्ण सूचना बोर्ड लगाए जा चुके हैं। टोल मशीनों की स्थापना और बिजली कनेक्शन का काम भी पूरा किया जा चुका है। अधिकारियों के अनुसार, जनवरी से टोल वसूली शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही, बाघागाड़ा से बड़हलगंज तक के अवैध कट्स को भी बंद कर दिया जाएगा। डिवाइडर पर ग्रिल लगाने का काम जारी है।

सर्विस लेन में बाधा बने धार्मिक स्थल

गगहा में भलुआन से हाटा तक लगभग सात सौ मीटर लंबी सर्विस लेन का काम अभी बाकी है। बेलीपार और बिस्टौली जैसे क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका है। हालांकि,जेपी ग्रुप के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के अंत तक यह काम भी पूरा कर लिया जाएगा। जेपी ग्रुप के जीएम विकास कुमार ने बताया कि बड़हलगंज में सरयू पुल की दूसरी लेन का काम दिसंबर में समाप्त हो जाएगा। सर्विस लेन के बाकी काम को भी अगले महीने में पूरा कर लिया जाएगा। टोल वसूली की सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं और यह जल्द ही चालू हो जाएगी।

Also Read: देवरिया और कुशीनगर के डीएम व एसपी पर न्यायालय सख्त: 19 दिसंबर को व्यक्तिगत तौर पर किया तलब

Related Articles