Jamshedpur : टाटानगर से बदामपहाड़ की ओर जा रही मेमू ट्रेन में चढ़ने के दौरान मंगलवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हरहरगुट्टू निवासी 52 वर्षीय बसंत विश्वकर्मा के रूप में हुई है। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ जब वह अपने साथी संजय शर्मा के साथ गुरूमहिसानी स्टेशन से टाटा-बदामपहाड़ मेमू ट्रेन (68129) पकड़ने पहुंचे थे।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बसंत विश्वकर्मा पेशे से बाइक मिस्त्री थे। दोनों साथी अपनी बाइक गंगाडीह में खड़ी कर स्टेशन पहुंचे, लेकिन तब तक ट्रेन प्लेटफॉर्म से खुल चुकी थी। संजय शर्मा किसी तरह चलती ट्रेन में चढ़ गया, लेकिन बसंत का संतुलन बिगड़ गया और पैर फिसलने से वह ट्रेन के नीचे आ गए।
ट्रेन उन्हें काफी दूर तक घसीटती ले गई, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के बाद संजय शर्मा भी ट्रेन से कूद गया और खुद को चोटिल कर बैठा। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इस हादसे से स्थानीय क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। लोगों ने रेलवे प्रशासन से चलती ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
Read also – Jamshedpur News : म्यूटेशन के 50 प्रतिशत से अधिक आवेदन लंबित, मीटिंग में अधिकारियों को फटकार