Home » RANCHI CRIME NEWS: आदिवासी किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, होटल के बाहर छोड़कर भागे अपराधी

RANCHI CRIME NEWS: आदिवासी किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, होटल के बाहर छोड़कर भागे अपराधी

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित ओवरब्रिज के पास से 30 मई को दोपहर तीन बजे एक आदिवासी किशोरी को अगवा कर दो ऑटो सवार लोगों ने दुष्कर्म किया। ऑटो सवार दोनों आरोपी ने किशोरी के साथ रात भर बेड़ो-इटकी के जंगलों में दुष्कर्म किया और शनिवार को उसे मुरगु में एक झोपड़ीनुमा होटल के पास उतार कर भाग गये। इससे पूर्व अपराधियों ने शनिवार की सुबह चार बजे होटल मालिक राजू वर्मा से दो चिप्स खरीदी और यूपीआइ के जरिये 20 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी किया। सूचना मिलने पर पहुंची रातू पुलिस पीड़िता को थाना ले आयी। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह गुमला की रहने वाली है। उसके बयान पर रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल के माध्यम से मुरगु का कॉल डंप, नगड़ी के पतराचौली व मांडर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के चंगुल से भागने के दौरान पीड़िता के शरीर पर चोटें आयी है।

Related Articles