रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के ललगुटवा स्थित ओवरब्रिज के पास से 30 मई को दोपहर तीन बजे एक आदिवासी किशोरी को अगवा कर दो ऑटो सवार लोगों ने दुष्कर्म किया। ऑटो सवार दोनों आरोपी ने किशोरी के साथ रात भर बेड़ो-इटकी के जंगलों में दुष्कर्म किया और शनिवार को उसे मुरगु में एक झोपड़ीनुमा होटल के पास उतार कर भाग गये। इससे पूर्व अपराधियों ने शनिवार की सुबह चार बजे होटल मालिक राजू वर्मा से दो चिप्स खरीदी और यूपीआइ के जरिये 20 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट भी किया। सूचना मिलने पर पहुंची रातू पुलिस पीड़िता को थाना ले आयी। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह गुमला की रहने वाली है। उसके बयान पर रातू थाने में दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल के माध्यम से मुरगु का कॉल डंप, नगड़ी के पतराचौली व मांडर टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के चंगुल से भागने के दौरान पीड़िता के शरीर पर चोटें आयी है।
RANCHI CRIME NEWS: आदिवासी किशोरी को अगवा कर किया दुष्कर्म, होटल के बाहर छोड़कर भागे अपराधी
by Vivek Sharma
written by Vivek Sharma
338
Vivek Sharma
जर्नलिज्म में 12 सालों का एक्सपीरियंस है। सन्मार्ग, दैनिक जागरण आईनेक्स्ट, खबर मंत्र जैसे प्रतिष्ठित न्यूजपेपर में 9 साल काम कर चुके हैं। साथ ही डिजिटल मीडिया न्यूजविंग, इनसाइडर लाइव, जोहार लाइव में काम करने का अनुभव है। हेल्थ रिपोर्टिंग के अलावा अन्य बिट्स पर भी रिपोर्टिंग करने का भी अनुभव है।


