रांची : जुलाई माह से ट्रिपल आइटी रांची में हाईब्रिड मोड में एम-टेक, एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रम का संचालन होगा। ट्रिपल आइटी ने इन पाठ्यक्रमों को हाईब्रिड मोड पर संचालित करने की रूपरेखा तैयार की है। इसमें ट्रिपल आइटी को आइआइटी पटना और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी का भी सहयोग प्राप्त होगा। हाइब्रिड मोड में संचालित कार्यक्रम के तहत आनलाइन और आन-कैंपस शिक्षा का संयोजन होगा। जिसमें छात्रों को एक लचीला और अत्याधुनिक शैक्षिक अनुभव प्रदान किया जाएगा। इस पहल को प्रमुख संसाधन प्रदाता के रूप में माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी (एक गैर-लाभकारी संगठन) का सहयोग मिलेगा। ट्रिपल आइटी के निदेशक प्रो. राजीव श्रीवास्तव ने कहा हाइब्रिड शिक्षण माडल के माध्यम से छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षकों, उद्योग-प्रासंगिक पाठ्यक्रम और प्रभावशाली शैक्षिक अनुभवों का लाभ मिलेगा, जिसमें आनलाइन कक्षाओं के साथ-साथ कैंपस भी शामिल है।
ये मिलेंगी सुविधाएं :
- ट्रिपल आइटी रांची के साथ आइआइटी पटना की साझेदारी और माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी का समर्थन छात्रों को एम-टेक, एमबीए और एमसीए डिग्री कार्यक्रमों का अवसर प्रदान करेगा
- यह कार्यक्रम लचीले होने के साथ-साथ उद्योग की नवीनतम प्रवृत्तियों के अनुरूप होगा
- इस पहल के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को जनसामान्य तक पहुंचाने का होगा प्रयास
- इन कोर्सेस के जरिये छात्रों को अत्याधुनिक क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल करने और उन कौशलों का अधिग्रहण करने का अवसर मिलेगा, जिसका विभिन्न उद्योगों में अधिक मांग है
- छात्रों को अत्याधुनिक सुविधाओं और आवश्यक शैक्षणिक सहायता का अवसर प्राप्त होगा ताकि वे अपने करियर में उत्कृष्टता हासिल कर सके।
नए शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे नामांकन

नए संयुक्त डिग्री कार्यक्रमों (एम-टेक, एमबीए और एमसीए) में नए शैक्षणिक सत्र से नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिनका लक्ष्य उन छात्रों को आकर्षित करना है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता को व्यावहारिक, उद्योग-केंद्रित ज्ञान के साथ मिलाने के इच्छुक हैं। आइआइटी पटना देश के प्रमुख संस्थानों में से एक है, जो विज्ञान, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में अत्याधुनिक कार्यक्रम प्रदान करता है। वहीं, ट्रिपल आइटी रांची सूचना प्रौद्योगिकी शिक्षा और अनुसंधान में उत्कृष्टता का केंद्र है। आइटी उद्योग में भविष्य के नेताओं को विकसित करने के प्रति प्रतिबद्ध ट्रिपल आइटी रांची ऐसे कार्यक्रमों की एक श्रृंखला प्रदान करता है जो छात्रों को डिजिटल युग में आवश्यक कौशल से लैस करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। माइक्रोटेक एजुकेशनल सोसाइटी एक गैर-लाभकारी संगठन है जो देश में शिक्षा और कौशल विकास को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित है।
–प्रो. राजीव श्रीवास्तव, निदेशक, ट्रिपल आइटी रांची