भदोही : कानपुर से कोलकाता के लिए निकला ट्रक भदोही में गायब हो गया, जिसमें 35 लाख रुपये कीमत का पान मसाला और नकदी थी। यह मामला एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक सुजीत कुमार सिंह के द्वारा जीपीएस लोकेशन ट्रैक करने के बाद उजागर हुआ।
27 फरवरी को कानपुर से एटीएस लॉजिस्टिक नामक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक पान मसाला, जर्दा और गुटखा लेकर कोलकाता के लिए रवाना हुआ था। ट्रक को 3 मार्च तक माल को डिलीवर करना था, लेकिन ट्रक के गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही उसका संपर्क टूट गया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने जब चालक को फोन किया, तो उसका नंबर स्वीच ऑफ था, जिससे उन्होंने घबराकर जीपीएस लोकेशन से ट्रक की स्थिति का पता लगाने की कोशिश की।
माल के गायब होने की जानकारी मिलने के बाद, सुजीत कुमार सिंह ने जनपद के कोईरौना थाने में पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और जीपीएस लोकेशन के आधार पर ट्रक की तलाश की।
पुलिस को जानकारी मिली कि ट्रक भदोही के बेरवा पहाड़पुर इलाके में खड़ा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक से चोरी किया गया माल बरामद किया, जिसमें 27 बॉक्स जर्दा, 101 बॉक्स पान मसाला, पान मसाला और जर्दा बिक्री का 48,500 रुपये नकद शामिल थे। इन सामानों की कुल कीमत लगभग 35 लाख रुपये थी।
पुलिस ने इस मामले में बेरवा पहाड़पुर के रहने वाले दो शातिर आरोपियों विजय सिंह और महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि ट्रक के चालक साबिंदर सिंह का नाम सामने आया, जो हरदोई का निवासी है। हालांकि, वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस का मानना है कि इस चोरी में कोई तीसरा बिचौलिया भी शामिल था, जो चालक और आरोपियों के बीच संपर्क में था और पूरी योजना को अंजाम देने में मदद कर रहा था।
पुलिस की टीमें अब चालक और बिचौलिए की तलाश में जुटी हैं और उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि ट्रक के माल की बरामदी के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।
Read Also: मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा, आरोपी पर एफआईआर दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला