Home » लोहरदगा में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

लोहरदगा में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी तैयारी

by Rakesh Pandey
Two Arrested Weapons In Lohardaga
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

लोहरदगा : Two Arrested Weapons In Lohardaga :  अपने खुफिया तंत्र को मजबूत कर पुलिस अपराध नियंत्रण की कोशिशों में जुटी हुई है। इसी क्रम में बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल हुई जब लोहरदगा जिले के सदर थाने की पुलिस ने दबिश डालकर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इसे पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

Two Arrested Weapons In Lohardaga : मौके से बरामद किए गए हथियार

सदर थाने की पुलिस ने दो अपराधियों को तो गिरफ्तार किया ही, उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन के अलावा एक पल्सर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान लोहरदगा शहरी क्षेत्र के बसार टोली निवासी भुनेश्वर साहू के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ संतोष कुमार और तिवारी दुरा निवासी मदन महतो के पुत्र विवेक कुमार महतो के रूप में हुई है।

Two Arrested Weapons In Lohardaga : गिरफ्तार अपराधियों को पहले भी भेजा जा चुका है जेल

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधी अपराधिक मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस को चार अपराधियों के मौके पर मौजूद होने की सूचना मिली थी। हालांकि पुलिस के आने की भनक पाकर दो अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार होने में कामयाब रहे। फरार हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

Two Arrested Weapons In Lohardaga : आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना

बताया जा रहा है कि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधी हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना के मिलने के बाद एसपी ने सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, सहायक अवर निरीक्षक का आनंद कुमार रजवार, आरक्षी चंद्रदीप मेहता, चालक आरक्षी मुकेश कुमार शर्मा, सत्य किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन करते हुए उन्हें छापेमारी का निर्देश दिया।

इसके बाद पुलिस की टीम बीएस कालेज के पास स्थित जुरिया चौक के समीप पहुंची। घेराबंदी करते हुए अपराधियों को दबोचने का प्रयास किया गया। इस प्रयास में बिना नंबर वाली पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार अभिषेक कुमार उर्फ संतोष कुमार और विवेक कुमार महतो को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद हुआ। वही अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधी वहां से भागने में कामयाब रहे।

Two Arrested Weapons In Lohardaga : फरार अपराधियों को पकड़ने में जुटी पुलिस

इस घेरेबंदी में फरार होनेवाले दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में पुलिस जुटी हुई है। फिलहाल इस मामले को लेकर लोहरदगा थाना में कांड संख्या 142/24 में बीएनएस की धारा 317(5), 3(5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1-बी)26, 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही बाकी दो अपराधियों को भी पकड़ लिया जाएगा।

Read Also-उत्तर प्रदेश में सड़क हादसा, 18 लोगों की मौत, बिहार से दिल्ली जा रही थी बस

Related Articles