नई दिल्ली : बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदह नारायणगंज सीमा पर, शुक्रवार दोपहर को बांग्लादेशी घुसपैठियों के हमले में बीएसएफ के दो जवान घायल हो गए। इस घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर दोनों देशों के नागरिक भी आमने-सामने आ गए। नागरिकों द्वारा एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की बात भी कही जा रही है। वही घटना के बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। पुलिस ने मौके पर दलबल के साथ पहुंचकर स्थिति को काबू में कर लिया है।
दोनों देशों के नागरिक आपस में भिड़े
बंगाल के कूचबिहार जिले के गीतलदह नारायणगंज सीमा पर हुए, बांग्लादेशियों के हमले में बीएसएफ के दो जवानों के घायल होने की खबर मिलने के बाद वहां दोनों तरफ से स्थानीय लोग भी जुट गए। घटना के समय बीएसएफ के तीन बटालियन के जवान भारत-बांग्लादेश सीमा पर गश्ती कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भारतीय सीमा में अवैध रूप से घुसते, घुसपैठियों को देखा।
घुसपैठ से रोकने की कोशिश पर, उन्होंने बीएसएफ के जवानों पर हमला बोल दिया। इसके कुछ समय बाद काफी अधिक संख्या में बांग्लादेशी नागरिक भी सीमा पर आ गए। हमले की खबर से भारतीय नागरिक भी सीमा पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान दोनों देशों के नागरिकों के बीच पत्थरबाजी होने की भी बात कही जा रही है।
तस्कर थे बांग्लादेशी घुसपैठिए
मौके पर SDPO और IC, पुलिस को दलबल के साथ लेकर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बीएसएफ की अतिरिक्त टुकड़ी भी मौके पर पहुंची। फिलहाल सीमा क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने गश्ती बढ़ा दी गई है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे बांग्लादेशी, तस्कर थे। बताया जा रहा है कि पशु तस्करी की मंशा से वह भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे थे।
Read Also- Bihar Elections 2025 : नीतीश कुमार होंगे NDA का चेहरा, BJP ने किया स्पष्ट