Home » Ranchi News: पुलिस के हत्थे चढ़े लूटकांड में शामिल दो अपराधी

Ranchi News: पुलिस के हत्थे चढ़े लूटकांड में शामिल दो अपराधी

लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आरके मार्केट के पास लूट की घटना को दिया था अंजाम

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : सोमवार को रांची पुलिस ने लूटपाट करने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें रितेश कुमार उर्फ रितेश सोनी और अशोक कुमार सिंह शामिल हैं। बीते आठ फरवरी को रात 9.30 बजे दानों अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। लालपुर थाना क्षेत्र स्थित आरके मार्केट के पास घर जा रहे एक युवक से अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था। दानों अपराधी बाइक पर सवार थे। यह जानाकारी रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।

घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद पीड़ित युवक ने लालपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया था। इसके बाद पुलिस को अपराधियों की जानकारी मिली। छापेमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को दबोच लिया। पुलिस ने अपराधियों के पास से घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और लूटे गए मोबाइल को भी बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि रितिक कुमार उर्फ रितिक सोनी का पहले से आपराधिक इतिहास है।

Read Also: खलारी में दहशत: CCL कर्मी को मारी गोली, कोयला उठाव ठप

Related Articles