चाईबासा : फर्जी तरीके से फोन करके एटीएम का पिन मांगकर रूपए उड़ा लेने के तीन आरोपियों को मुफ्फसिल थाने की पुलिस ने जामताड़ा, गिरिडीह व देवघर जिले से गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी वर्ष वर्ष 2017 में पिंकी होनहागा नामक महिला से उसके मोबाइल पर फोन करके उससे उसका एटीएम का पिन प्राप्त कर फर्जी तरीके से उसके पंजा नेशनल बैंक के खाता से 99999 रूपए की निकासी कर लिया था.
इस संबंध में मुफ्फसिल में 25 सितंबर को आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गई थी. इसके बाद से ही पुलिस सभी तकनीकी बिन्दुओं पर गहनता से अनुसंधान प्रारंभ कर इस कांड का उदभेदन किया. इसमें जामताड़ा के दुधानी निवासी प्रदीप मंडल, गिरिडीह जिले के घाटकुल निवासी तौफिक अंसारी एवं देवघर जिले के जोगीडीह निवासी मो. अजमल अंसारी की संलिप्तता पाई गई.
तत्पश्चात मुफ्फसिल थाने की पुलिस जामताड़ा व गिरिडीह पहुंच कर प्रदीप मंडल व तौफिक अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. इसी मामले में शामिल मो. अजमल अंसारी के फरार रहने के कारण उसके घर पर कुर्की जप्ती की कार्रवाई की गई.