Home » Delhi Crime News : फर्जी बैंक कॉल्स और मैलिशियस डॉट एपीके से 10.64 लाख की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार

Delhi Crime News : फर्जी बैंक कॉल्स और मैलिशियस डॉट एपीके से 10.64 लाख की ठगी, दो साइबर ठग गिरफ्तार

Delhi News : छह स्मार्टफोन बरामद 

by Rakesh Pandey
Delhi Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली  : साउथ-वेस्ट जिले की साइबर पुलिस ने एक साइबर ठगी के मामले में दो ठगों को झारखंड के धनबाद और पश्चिम बंगाल के बीरभूम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शंकर दान (27) और प्रदीप कुमार दान (26) के रूप में हुई है, दोनों धनबाद के निवासी है। पुलिस ने इनके कब्जे से साईबर ठगी में उपयोग छह स्मार्टफोन बरामद किए गए हैं, जिनमें कॉलिंग और बिलडेस्क एप्लिकेशन का उपयोग करके ठगी को अंजाम दिया गया था।  

डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि 30 जून को एक शिकायतकर्ता को अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉलर ने खुद को एसबीआई बैंक का अधिकारी बताकर चेक बाउंस की झूठी जानकारी दी। चेक की छवि सत्यापित करने के बहाने, ठग ने व्हाट्सएप पर एक मैलिशियस डॉट एपीके फाइल का लिंक भेजा। शिकायतकर्ता ने लिंक पर क्लिक कर फाइल इंस्टॉल की, लेकिन कोई चेक इमेज नहीं मिली। संदेह होने पर उन्होंने कॉल काटकर लिंक डिलीट किया और फोन बंद कर दिया। 

पांच नाबालिग गैंग बनाकर सड़को पर दे रहे थे डकैतियों को अंजाम ,  सीसीटीवी और खुफिया जानकारी से पकड़े गए 

 नई दिल्ली : सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र की इंदरलोक चौकी ने 24 घंटे में डकैती के एक मामले को सुलझाते हुए पांच नाबालिग अपराधियों को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से लूटा गया इनफिनिक्स मोबाइल, चाकू और वारदात के समय पहने कपड़े बरामद हुए। सभी आरोपी स्कूल ड्रॉपआउट और नशे की लत में फंसे हैं।20 जुलाई को दीपचंद बंधु अस्पताल से सोहराब आलम (23) पर हमले की सूचना मिली। सोहराब, शहजादा बाग में मजदूर, ने बताया कि 19-20 जुलाई की रात 10 बजे कचरा पार्क में चार लड़कों ने उनका रास्ता रोका। एक ने पीछे से पकड़ा, दो ने हाथ-पैर दबाए, और एक ने जेब टटोली। विरोध पर चाकू से हमला कर उनका मोबाइल लूट लिया। 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस टीम ने फैक्ट्री क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी से पांच नाबालिगों की पहचान की। 21 जुलाई को जखीरा रेलवे लाइन से दो नाबालिगों को पकड़ा गया, जिनसे चाकू बरामद हुआ। अन्य तीन को उनके खुलासे से हिरासत में लिया गया। पूछताछ में नाबालिगों ने कबूल किया कि नशे की लत के लिए वे रात में लूटपाट करते थे। पांचों नाबालिगों की उम्र 14 से 17 वर्ष के बीच है। सभी सराय रोहिल्ली के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल, वारदात में उपयोग चाकू और कपड़े शामिल हैं।

Read Also- RANCHI NEWS: घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने 4 को हथियारों के साथ किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Comment