Home » लुगू बुरु घंटा बाड़ी चट्टान के पास युवती की हत्या, गोमिया लालपनिया मार्ग पर सड़क हादसे में दो की मौत

लुगू बुरु घंटा बाड़ी चट्टान के पास युवती की हत्या, गोमिया लालपनिया मार्ग पर सड़क हादसे में दो की मौत

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

ललपनिया : लालपनिया थाना क्षेत्र में रविवार को दो घटनाएं हुई हैं। लुगू पहाड़ की तरफ जाने वाले रास्ते पर युवती का शव मिला है। तो वहीं गोमिया लालपनिया सड़क पर दो बाइक के बीच हुई जोरदार टक्कर से दो युवकों की मौत हो गई है।

पत्थर से कूच कर की गई युवती की हत्या

लुगू बुरु घंटा बाड़ी दोरबारी चट्टान से लुगू पहाड़ चढ़ने वाले सड़क पर पहाड़ी के नजदीक रविवार को एक युवती की हत्या कर शव फेंक दिया गया है। युवती की उम्र 20 साल के लगभग बताई जा रही है। युवती का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कूच दिया गया है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर ललपनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ललपनिया थाना के सत्येंद्र राम ने बताया कि शव की पहचान नहीं हो पाई है।

शव के पास से शराब, पानी की बोतल, प्लास्टिक के तीन गिलास, एक स्मार्ट वॉच, दो मोबाइल चार्जर, एक पिट्ठू बैग,युवती का खाली पर्स और एक ज्वेलरी दुकान का पर्स मिला है। ज्वेलरी दुकान के पर्स पर बोकारो थर्मल लिखा हुआ है। घटनास्थल पर बरामद चीजों के जरिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। माना जा रहा है कि युवती को किसी बहाने से पहाड़ी के पास लाया गया और उसकी हत्या कर दी गई।

हरदियामो मोड़ के पास हुई थी बाइकों की भिड़ंत

गोमिया लालपनिया मुख्य मार्ग पर हरदियामो मोड़ के पास रविवार को दो बाइकों की भिड़ंत में बाइक सवारों की मौत हो गई। दोनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें से एक कोदवाटांड़ का रहने वाला टीपीएस कर्मचारी आनंद करमाली और दूसरा तुलबुल पंचायत के बिरसा भोलाडीह गांव का रहने वाला सुरेश कुमार यादव है। सुरेश यादव की उम्र 32 वर्ष और आनंद करमाली की उम्र 59 वर्ष बताई जा रही है।

गोमिया पुलिस घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है। बाइक को भी जप्त कर लिया गया है। इस सड़क दुर्घटना में दोनों बाइकें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। बताते हैं कि आनंद करमाली कोटवा टांड़ से अपनी बाइक से हरदियामो में साइट के लिए मजदूर खोजने जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ।

सामने से तुलबुल का रहने वाला सुरेश कुमार यादव अपनी डिस्कवर बाइक से भतीजे को डीएवी स्कूल लालपनिया पहुंचाने जा रहा था। हरदियामो मोड़ के पास दोनों की बाइक में जोरदार टक्कर हुई। इसमें आनंद करमाली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि सुरेश कुमार यादव को बोकारो बीजीएच ले जाया जा रहा था। सुरेश ने रास्ते में दम तोड़ा।

Read Also- Dhanbad Crime News : धनबाद में रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने कोयला कारोबारी पर चलाई गोली, बाल बाल बचे, एक अपराधी गिरफ्तार

Related Articles