लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा-रांची नेशनल हाईवे स्थित सेरेंगहातू चर्च मोड़ के पास रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने शादी समारोह में जा रहे बारातियों को रौंद दिया। इससे दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। बारात में नाच-गा रहे बारातियों में रोना-पीटना मच गया। खुशी का माहौल अचानक मातम में तब्दील हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सेरेंगहातू तोडार गांव निवासी अर्जुन उरांव के बेटे की शादी में बाराती चर्च टोला जा रहे थे। इसी दौरान, लोहरदगा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अपना नियंत्रण खो दिया और बारातियों के बीच घुस गई। इस हादसे में राजेश उरांव (35) और लक्ष्मी उरांव (40) की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद, मौके पर पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को तत्परता से लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। गुस्साए ग्रामीणों ने कार चालक आशीष उरांव को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आशीष उरांव किस्को प्रखंड के बगडू थाना क्षेत्र के आर्या ग्राम का रहने वाला है।
घटना की सूचना मिलते ही लोहरदगा सदर अस्पताल में बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों का इलाज जारी है।