Home » पटना के गंगा घाट पर नहाने गए पांच में से दो लड़के लापता, तीन को लोगों ने बचाया

पटना के गंगा घाट पर नहाने गए पांच में से दो लड़के लापता, तीन को लोगों ने बचाया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : पटना में गंगा में नहाने के दौरान पांच लड़के नदी में डूब गए। स्थानीय लोगों ने नदी में डूब रहे पांच में से तीन लड़कों को बचा लिया है जबकि दो की तलाश की जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची है। स्थानीय लोगों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी पांच लड़के जो मुसल्लहपुर हाट में रहकर यूपीएससी की तैयारी करते हैं, गुरुवार की सुबह गंगा में नहाने के लिए उतरे थे और एक के बाद एक पांचों डूबने लगे। डूब रहे लड़कों को देख गंगा में मौजूद नाविकों ने तीन को तो बचा लिया लेकिन दो गहरे पानी में चले गए।

गंगा में लापता हुए दो युवकों की पहचान समर प्रताप सिंह और मोहन वर्मा के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है। एनडीआरएफ की टीम गंगा में दोनों लड़कों को तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों लड़कों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है।

Related Articles