रांची : प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से मृत पशुओं के प्रभावितों को क्षतिपूर्ति के लिए मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा।
उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने शनिवार को प्रभावितों को क्षतिपूर्ति के लिए सहायता राशि भुगतान की स्वीकृति दी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए जिला के बेड़ो अंचल के कुल दो प्रभावितों के लिए कुल 55 हजार रुपये की मुआवजा राशि भुगतान की स्वीकृति उपायुक्त ने प्रदान की है। बेड़ो निवासी गांगी देवी को 25 हजार और जुमन अंसारी को 30 हजार रुपये के अनुदान की स्वीकृति दी गयी है। गांगी देवी का बैल और जुमन अंसारी का गाय की मौत वज्रपात से हो गयी थी।