Home » दो बार की वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार नहीं खेल पायेगी वर्ल्ड कप का मैच, जाने क्या है वजह

दो बार की वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियन वेस्टइंडीज इस बार नहीं खेल पायेगी वर्ल्ड कप का मैच, जाने क्या है वजह

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली:  क्रिकेट के 48 वर्ष के इतिहास में पहली बार वेस्ट इंडीज वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है। इसको लेकर पूरे विश्व में वेस्टइंडीज की टीम की अलोचना हो रही है। वेस्टइंडीज क्रिकेट के इतिहास में शनिवार का दिन काला दिन साबित हुआ। 70 के दशक में वेस्टइंडीज टीम से खेलने से हर टीम डरती थी।

एक से बढ़कर एक महान खिलाडी हुए। बैट्समैन से लेकर खतरनाक बॉलर भी हुए। वहीं टीम आज एक जीत के लिए तरस रही। जिम्बाबे में चल रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके बाद से वेस्ट इंडीज की टीम की आलोचना हो रही है। वहीं वेस्टइंडीज के क्रिकेट फैंस गम के सागर में डूबे हुए है।

– महिला टीम ने दूर किया गम

एक तरफ वेस्ट इंडीज की पुरुष टीम क्रिकेट के सबसे बड़े आयोजन से बाहर हो गयी है। वहीं वेस्ट इंडीज की महिला टीम ने वेस्ट इंडीज के क्रिकेट प्रेमियों की थोड़ा खुश होने का मौका दिया है। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को 2-0 से शिकस्त दी है। आयरलैंड को 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से हरा दिया है। इस जीत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस को थोड़ी राहत दी है। रविवार को डैरेन सैमी नेशनल स्टेडियम में खेले गये तीसरे और आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज ने आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। महिला टीम ने 42वें ओवर में ही 204 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

READ ALSO : IND Vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी भारतीय टीम, यहां देखें पूरा शेड्यूल

वेस्टइंडीज को मिला था 204 का लक्ष्य

तीसरे वनडे में आयरलैंड ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की पूरी टीम 203 रनों पर ही सिमट गयी। इसमें गैबी लुईस की सबसे अधिक 95 रनों की नाबाद पारी शामिल है। उनके अलावा किसी खिलाड़ी ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियन टीम ने 41.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

Related Articles