जमशेदपुर: जिला खनन विभाग ने पोटका प्रखंड के कोवाली में अवैध खनिज का परिवहन करने वाले दो हाईवा पर कार्रवाई की है। जिला खनन कार्यालय की टीम ने कोवाली में अवैध रूप से पत्थर बोल्डर लदे दो हाईवा को जब्त किया है। इनके पास खनिज का परिवहन करने का कोई कागजात नहीं था। खनिज का भी वैध कागजात नहीं था। अधिकारियों ने हाईवा चालकों से कागजात मांगे। लेकिन वह दिखा नहीं पाए। इसके बाद दोनों हाईवा को जब्त कर लिया गया है। यह दोनों हाईवा कोवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई डीसी अनन्य मित्तल के निर्देश पर की गई है। अधिकारियों ने बताया कि डीसी के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स पूरे जिले में अवैध खनन परिवहन और भंडारण को लेकर जांच अभियान चला रही है।
90