Delhi Election Result : दिल्ली विधानसभा चुनाव के शुरुआती वोटों की गिनती में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है। अगर ऐसा ही रूझान बना रहा, तो बीजेपी 27 सालों बाद दिल्ली पर राज कर सकती है। इन चुनावों पर अब राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। दिल्ली चुनाव के परिणामों को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अब्दुल्ला ने एक मीम के जरिए ‘इंडिया गठबंधन’ पर निशाना साधा है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल पर निशाना साधने के लिए पौराणिक आख्यानों का सहारा लिया है।
बता दें कि महाभारत की पौराणिक कथा के मुताबिक दिल्ली का नाम इंद्रप्रस्थ था और यहां पांडवों और कौरवों का शासन था। कोविड-19 के दौरान दूरदर्शन पर महाभारत का पुनः प्रसारण किया गया था। इस दौरान महाभारत के एक किरदार वेद व्यास से जुड़ा एक मीम बहुत वायरल हुआ था, जिसमें वो पांडवों और कौरवों से कहते हैं, और लड़ो आपस में.. जी भर कर लड़ो.. समाप्त कर दो एक दूसरे को।
दिल्ली के चुनावी दंगल में अपनी किस्मत आजमा रही कांग्रेस और आप पर उमर अब्दुल्ला ने महाभारत की इसी मीम का सहारा लेते हुए मजेदार प्रतिक्रिया दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और आप एक दूसरे के गठबंधन सहयोगी थे, लेकिन इस बार दोनों दलों में आपसी सहमति नहीं बन पाई, जिसके कारण दोनों अलग-अलग चुनाव लड़ रहे थे। इतना ही नहीं, खटास इतनी बढ़ गई कि चुनावी कैंपेन के दौरान राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा था।
इस पर चुनावी विशेषज्ञों का कहना है कि कई सीटों पर आप और कांग्रेस के बीच वोटों के बंटवारा का सीधा फायदा बीजेपी को मिलता दिख रहा है।
इससे पहले भी उमर अब्दुल्ला इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद ‘INDIA’ गठबंधन की कोई भी बैठक न होने को लेकर सवाल खड़े किए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि बदकिस्मती ये है कि ‘INDIA’ ब्लॉक की कोई मीटिंग नहीं बुलाई जा रही है, तो इसमें लीडरशिप और एजेंडे को लेकर या हम साथ रहेंगे या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
चुनाव आयोग के मुताबिक, अब तक के रुझानों में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है। शुरुआती रुझानों में पिछड़ने के बाद AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया अब आगे हो गए हैं।