पटना/ बिहार में गैर नियोजित शिक्षकों को जल्द मिलेगी अच्छी खबर : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्तारूढ़ महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की। इसमें गैर नियोजित शिक्षकों को नियमित करने के मुद्दे पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गयी थी। बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कैबिनेट मंत्री के साथ महागठबंधन के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया। इसमें राज्य सरकार द्वारा हाल में घोषित नयी भर्ती नीति पर भी चर्चा हुई।
नीतीश ने दिया चिंताओं को दूर करने का आश्वासन
बैठक के बाद इसमें शामिल होने वाले नेताओं ने बताया कि चर्चा सकारात्मक रही। नीतीश कुमार ने सभी चिंताओं को दूर करने का आश्वासन दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी)-लिबरेशन के विधायक महबूब आलम ने कहा कि गैर नियोजित शिक्षक लंबे समय से स्थायी सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं। बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। चर्चा सकारात्मक रही और मुख्यमंत्री ने हमें आश्वासन दिया है कि महागठबंधन सरकार शिक्षकों के लाभ के लिए कदम उठायेगी।
शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा रही सकारात्मक
आलम की बात का समर्थन करते हुए राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि गैर नियोजित शिक्षकों सहित शिक्षकों के मुद्दों पर चर्चा हुई और मुख्यमंत्री ने संयम के साथ नेताओं द्वारा उठाये गये मुद्दों को सुना। हमें उम्मीद है कि जल्द ही गैर नियोजित शिक्षकों को अच्छी खबर मिलेगी।
भाजपा ने कहा- शिक्षकों के खिलाफ रहा है महागठबंधन
बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि महागठबंधन हमेशा से ही शिक्षकों के खिलाफ रहा है। भाजपा एकमात्र पार्टी है जो शिक्षकों, किसानों और युवाओं के लिए काम करती है।
READ ALSO : बिहार मंत्रीमंडल विस्तार की हलचल तेज : कांग्रेस ने कहा- उसे मंत्रिमंडल में अपने दो और सदस्य चाहिए