Home » JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली यूनिसेफ प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी, बच्चों के समग्र विकास पर हुई चर्चा

JHARKHAND NEWS : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिली यूनिसेफ प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी, बच्चों के समग्र विकास पर हुई चर्चा

by Vivek Sharma
Chief Minister Hemant Soren
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में यूनिसेफ की भारत में प्रतिनिधि सिन्थिया मेककेफरी ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर झारखंड में बच्चों के समग्र विकास के लिए यूनिसेफ द्वारा किए जा रहे कार्यों और योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री को दी गई। यूनिसेफ प्रतिनिधि ने राज्य में बच्चों के अधिकारों के संरक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके व्यक्तित्व विकास को लेकर चल रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य सरकार के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की इच्छा भी जताई। मुख्यमंत्री ने यूनिसेफ के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार बाल अधिकारों के संरक्षण और बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने यूनिसेफ को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।

सरकार बच्चों के लिए चला रही योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि राज्य के बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। इसके लिए शिक्षा, पोषण, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जब तक बच्चे सुरक्षित और स्वस्थ नहीं होंगे, तब तक उनके विकास की बात अधूरी रहेगी। सरकार कुपोषण और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए हर स्तर पर काम कर रही है।

इस अवसर पर यूनिसेफ झारखंड की प्रमुख कननिका मित्रा और कम्युनिकेशन स्पेशलिस्ट आस्था अलंग भी उपस्थित थीं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार और यूनिसेफ के साझा प्रयासों से झारखंड के बच्चों को एक बेहतर और सुरक्षित जीवन देने की दिशा में ठोस परिणाम मिलेंगे। आने वाले समय में यूनिसेफ और सरकार के बीच सहयोग और मजबूत होगा।

Read Also- Jharkhand High Court : 2022 में सुरक्षित रखे गए फैसलों पर हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद सुनाया निर्णय, चार रिहा

Related Articles