Home » Coal Minister in Ranchi : केंद्रीय कोयला मंत्री रांची में रखेंगे 200 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला

Coal Minister in Ranchi : केंद्रीय कोयला मंत्री रांची में रखेंगे 200 बेड वाले अस्पताल की आधारशिला

by Anand Mishra
Coal Minister in Ranchi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची / धनबाद : कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी गुरुवार को रांची पहुंचे। उनका स्वागत कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद और CCL के सीएमडी के साथ-साथ कोल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। इस दौरान कोल इंडिया द्वारा आयोजित CSR योजना के तहत एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की जाएगी। जी किशन रेड्डी 200 बेड के अस्पताल की आधारशिला रखेंगे, जो क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में एक नया अध्याय जोड़ेगा।

रांची में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत

कोयला मंत्री का रांची दौरा कई विकासात्मक योजनाओं के उद्घाटन और आधारशिला रखने का अवसर बनेगा। जी किशन रेड्डी खनन दक्षता बढ़ाने, बुनियादी ढांचे में सुधार और क्षेत्र के सतत विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। इन परियोजनाओं का उद्देश्य कोल इंडिया के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना और क्षेत्रीय विकास को गति देना है।

BCCL के आश्रितों को मिलेगा नियोजन पत्र

इस अवसर पर बीसीसीएल के अधिकारियों द्वारा आश्रितों को नियोजन पत्र भी वितरित किए जाएंगे। रांची में आयोजित एक विशेष समारोह में बीसीसीएल के सीएमडी संहिता और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के तहत पांच आश्रितों को नियोजन पत्र सौंपे जाएंगे।

कोयला मंत्रालय और राज्य सरकार की बैठक

कोयला मंत्री का रांची दौरा केवल विकास कार्यों तक सीमित नहीं रहेगा। वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे, जिसमें खनन क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही, कोल इंडिया, सीसीएल, बीसीसीएल, और सीएमपीडीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की कार्यप्रणाली में सुधार और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना होगा।

Read Also- Noel Tata Daughters Appointment : नोएल टाटा की बेटियां माया व लीह सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट के बोर्ड में नियुक्त

Related Articles