अहमदाबाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को गुजरात की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत की और मकर संक्रांति के मौके पर स्थानीय लोगों के साथ उत्तरायण पर्व की धूमधाम में भाग लिया। शाह ने अहमदाबाद के मेमनगर इलाके में स्थित शांतिनिकेतन अपार्टमेंट की छत पर पतंग उड़ाने का आनंद लिया। गुजरात में मकर संक्रांति को ‘उत्तरायण’ के नाम से मनाया जाता है, जो यहां की एक प्रमुख परंपरा है।
शाह के साथ थे कई प्रमुख नेता
शाह के साथ इस अवसर पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, अहमदाबाद की महापौर प्रतिभा जैन, उप महापौर जतिन पटेल और स्थानीय भाजपा नेता तथा निगम पार्षद भी मौजूद थे। इस दौरान शाह के परिवार के सदस्य, उनकी पत्नी सोनलबेन और पुत्र जय शाह भी उनके साथ थे।
शाह ने की पूजा-अर्चना और कई परियोजनाओं की शुरुआत
विज्ञप्ति के अनुसार, गृह मंत्री ने सुबह जमालपुर क्षेत्र के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की। शाह ने घाटलोदिया इलाके में 920 आवासों और एक नए पुलिस थाना भवन की आधारशिला रखी। इसके बाद वह साबरमती नदी के पास अंबोद गांव में स्थित बैराज की आधारशिला रखेंगे और वर्चुअल तरीके से गांधीनगर के मनसा में सर्किट हाउस का उद्घाटन करेंगे।
इसके अलावा, शाह साणंद को कलोल से जोड़ने वाली सड़क परियोजना का शुभारंभ करेंगे, जिसे चार लेन में बदला जाएगा। बुधवार शाम को वह गांधीनगर के सैज गांव में रेलवे अंडरब्रिज और अहमदाबाद के बोपल इलाके में ‘क्रिश्ना शाल्बी मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल’ में गुजरात के पहले बोन बैंक का उद्घाटन करेंगे।
आगामी कार्यक्रमों में शाह का दौरा
16 जनवरी को शाह मेहसाणा जिले के वडनगर शहर का दौरा करेंगे, जहां वह एक संग्रहालय और खेल परिसर सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह मेहसाणा में गणपत विश्वविद्यालय के 18वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
Read Also- मध्य प्रदेश के धार्मिक शहरों में लागू होगी शराबबंदी, जानें, पहले चरण में कौन से शहर होंगे शामिल