Home » CHIRAG PASWAN : चिराग पासवान का दावा : ‘बिहार में एनडीए की होगी ऐतिहासिक जीत, विपक्ष में न नेतृत्व और न ही समन्वय’

CHIRAG PASWAN : चिराग पासवान का दावा : ‘बिहार में एनडीए की होगी ऐतिहासिक जीत, विपक्ष में न नेतृत्व और न ही समन्वय’

लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष के नेता न तो चेहरा तय कर पा रहे हैं और न ही गठबंधन का स्वरूप तय कर पा रहे हैं। आरजेडी और कांग्रेस के बीच दरारें साफ दिख रही हैं।

by Rakesh Pandey
union-minister-chirag-paswan-
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: केंद्रीय मंत्री और एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और यह जीत ऐतिहासिक होगी। चिराग का कहना था कि एनडीए के पास न केवल नेता और नीति है, बल्कि गठबंधन में भी बेहतर समन्वय है। वहीं, विपक्ष का नेतृत्व और गठबंधन के बारे में स्पष्टता नहीं है, जिससे उनकी स्थिति कमजोर है।

विपक्ष पर कसा तंज

चिराग पासवान ने विपक्ष के अंदर हो रही दरारों को लेकर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के कार्यक्रमों में भी नहीं जाते हैं। ऐसे में गठबंधन बनाने की बात तो दूर की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि उसे 70 सीटों से कम मिले, और ऐसा होना चाहिए क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी है। लेकिन, आरजेडी कभी भी इसे स्वीकार नहीं करेगा। चिराग के मुताबिक, यह दरारें दिखाती हैं कि विपक्ष बिखर चुका है और उसकी कोई स्पष्ट रणनीति नहीं है।

एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा

चिराग पासवान ने विश्वास जताया कि बिहार में इस बार एनडीए की ऐतिहासिक जीत होगी। उनका कहना था कि एक तरफ विपक्ष है, जिसके पास न तो नेतृत्व है और न ही गठबंधन की सहमति बन पा रही है। वहीं दूसरी ओर, एनडीए के पास मजबूत नेतृत्व है और गठबंधन दलों के बीच बेहतर समन्वय है। चिराग ने कहा, “इस बार एनडीए को भारी जीत मिलेगी और हमारी सरकार बनेगी।”

उन्होंने आगे कहा कि विपक्ष के नेता न तो चेहरा तय कर पा रहे हैं और न ही गठबंधन का स्वरूप तय कर पा रहे हैं। “आरजेडी और कांग्रेस के अंदर जिस तरह की दरारें दिख रही हैं, उससे यह साफ है कि एक तरफ बिखरा हुआ विपक्ष है और दूसरी तरफ मजबूत एनडीए,” चिराग ने कहा।

वक्फ संशोधन बिल पर चिराग का बयान

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल पर भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि एलजेपी का स्टैंड हमेशा से ही स्पष्ट रहा है कि इस बिल को कम से कम एक समिति के पास भेजा जाना चाहिए था। इस पर चिराग ने खुशी जताई कि इसे अब जेपीसी (जॉइंट पेरलियामेंट्री कमिटी) में भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कई मुस्लिम समुदाय के लोग इस बिल के विभिन्न बिंदुओं पर समर्थन दे चुके हैं। चिराग ने इसे एक सकारात्मक कदम मानते हुए कहा कि इस मुद्दे पर सभी पक्षों का विचार किया गया है।

Read Also- Anuj Kanoujiya Encounter : आखिर किसका है भूमिहार मेंशन, जहां पनाह लिए था मुठभेड़ में मारा गया मुख्तार अंसारी गैंग का शूटर

Related Articles