सेंट्रल डेस्क। अभिनेता से नेता बनीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे परदे पर वापसी कर सकती है। खबरों के अनुसार, ईरानी 15 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली है। इससे पहले उन्हें पॉपुलर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से प्रसिद्धि मिली थी। खबर है कि स्टार प्लस के बहुचर्चित शो अनुपमा में स्मृति ईरानी एक कैमियो करती नजर आएंगी।
यह पहला मौका है, जब स्मृति ईरानी टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ स्क्रीन साझा करेंगी। दोनों को एक साथ एक ही फ्रेम में देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। हांला कि अनुपमा में ईरानी की एंट्री की अब तक कोई औपचारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अनुपमा में दिखाया गया 15 साल का लीप
अनुपमा शो बीते कई वर्षों से नंबर वन पर है। हाल ही में इस शो में 15 साल का लीप दिखाया गया है। जिसमें कई नए किरदारों को इंट्रोड्यूस किया गया है। शो इस समय अपने कई पुराने किरदारों के शो छोड़ कर चले जाने के कारण विवादों में है। मेकर्स शो को नंबर वन बनाए रखने का हर संभव प्रयास कर रहे है। रुपाली गांगुली, अरविंद वैद्य और अल्पना बुच शुरूआत से इस शो का हिस्सा है।
बांग्ला शो श्रीमोयी का रीमेक है अनुपमा
शो में कई नए किरदारों को शामिल किया गया है। रुपाली गांगुली शो में अपने पुराने अवतार में ही है, जब कि गौरव खन्ना की अब तक दोबारा एंट्री नहीं हुई है। रंजन शाही के प्रोडक्शन में बना अनुपमा सीरियल 2020 में शुरू हुआ था। यह शो बांग्ला शो श्रीमोयी का रीमेक है, जो कि स्टार जलसा पर प्रसारित होता था। शुरूआत से ही अनुपमा टीआरपी में नंबर वन पोजिशन बनाए हुए है।
स्मृति ईरानी का राजनीतिक सफर
आखिरी बार स्मृति ईरानी 2009 में कॉमेडी शो मनीबेन.कॉम में दिखी थी। इसके बाद बांग्ला फिल्म अमृता में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कहकर राजनीति की ओर कदम बढ़ाया। 2003 में वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई औऱ वहां से उनका राजनीतिक सफर शुरू हुआ। हांलाकि इस बार के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी अमेठी सीट से बुरी तरह हार गई। ईरानी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। एक अभिनेत्री और नेता दोनों ही रूप में उन्होंने खुद को साबित किया है।
Read Also: TV के फेमस कपल आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का ब्रेकअप, जानिए क्या रही वजह