Home » Steel Minister Visit Dhanbad : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया टासरा और चासनाला परियोजना का लिया जायजा

Steel Minister Visit Dhanbad : केंद्रीय इस्पात मंत्री ने किया टासरा और चासनाला परियोजना का लिया जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
Steel Minister Visit Dhanbad
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमार स्वामी और इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने मंगलवार को भारतीय इस्पात निगम लिमिटेड (सेल) की टासरा ओपन कास्ट परियोजना और चासनाला वाशरी का निरीक्षण किया। इस दौरान सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश भी उनके साथ थे।

परियोजना की 4 मिलियन टन सालाना क्षमता होगी

टासरा परियोजना में केंद्रीय मंत्रियों का स्वागत धनबाद के उपायुक्त माधवी मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन और सेल के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। सेल के महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी ने केंद्रीय मंत्रियों को परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टासरा परियोजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें 4 मिलियन टन वार्षिक उत्पादन क्षमता वाली परियोजना और वाशरी का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

कोकिंग कोल के आयात में आएगी कमी, बचेगी विदेशी मुद्रा

केंद्रीय मंत्री ने कोल माइन के ले-आउट का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। इससे कोकिंग कोल के आयात में कमी आएगी और विदेशी मुद्रा भंडार की बचत होगी। उन्होंने सीएसआर के तहत महिला स्वरोजगार गतिविधियों के कार्यों की सराहना भी की। इसके बाद, केंद्रीय मंत्री ने चासनाला वाशरी का अवलोकन कर वाशरी के कार्यों की समीक्षा की और चासनाला शहीद स्मारक पर जाकर खान दुर्घटना में शहीद हुए श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

Read Also– GM Inspection : टाटानगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने के लिए जून में शुरू हो जाएगा काम, जीएम ने किया निरीक्षण

Related Articles